ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रधानमंत्री के मन की बात के 91वी करी का श्रवण दर्जनों कार्यकर्ता सहित स्थानीय ग्रामीणों ने किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर
भाजपा चकमेहसी मंडल के मालीनगर शक्ति केंद्र पर शक्ति केंद्र के प्रमुख घनश्याम कुमार ठाकुर उर्फ सोनू के आवासीय परिसर पर प्रधानमंत्री के मन की बात के 91वी करी का श्रवण दर्जनों कार्यकर्ता सहित स्थानीय ग्रामीणों ने किया। प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात में लोगों को कहा कि आयुष चिकित्सा ने करोना के खिलाफ लड़ाई बहुत बड़ा योगदान किया।प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों को लोगों को जागृत करते हुए कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों में तिरंगा लगाने का एवं युवाओं से अपने शोशल मीडिया डीपी पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया।देश की रक्षा करने वाले शहीद सरदार उधम सिंह सहित अन्य वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। आयुष सहित अन्य ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया। उन्होंने आगे हिमाचल प्रदेश के मिंजर मेला आंध्र प्रदेश के मारी दम्मा मध्य प्रदेश के भगोरिया मेले पर विस्तृत चर्चा की। भारतीय खेल के नीरज चोपड़ा पीवी सिंधु की तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं के लिए कॉमनवेल्थ खेल में पदक जीतने के लिए प्रेरणा स्रोत है, इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व के पटल पर भारत का नाम गौरव किया। मौके पर श्रवण करने वालों में मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार, प्रियांशु कुमार ,उमाशंकर ठाकुर, शिव चंद्र चौधरी, आशा ठाकुर, मनीष शर्मा, राजीव ठाकुर, बालेश्वर सदा, सहित 100 से अधिक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

निर्दलीय विधायक उम्मीदवार डा एपी सिंह के नामांकन के मौके पर उमडी जन सैलाव भिडबनी बडी पार्टीयो के प्रत्याशी में दैहसत

ETV News 24

समस्तीपुर:-पप्पू यादव को रिहा एवं ऐंबुलेंस चोर रुडी को जेल में बंद करे नीतीश कुमार- बंदना सिंह

ETV News 24

मो. नूर सलाम ने थाना अध्यक्ष से लगाया न्याय की गुहार

ETV News 24

Leave a Comment