ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

नाजायज वसूली के खिलाफ गुस्साए छात्रों ने नेशनल हाईवे अकलू चौक के पास किया जाम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ताजपुर

नामांकन एवं मैट्रिक, इंटर में फॉर्म भरने में विद्यालय प्रशासन द्वारा नाजायज राशि की वसूली के खिलाफ प्रखंड के बाघी उच्च विद्यालय के सैकड़ों गुस्साए छात्रों ने प्रखण्ड के अकलू चौक के पास नेशनल हाईवे- 28 जाम कर दिया. इस दौरान ताजपुर उच्च विद्यालय के छात्रों का दल भी जाम में शरीक हो गये. सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की तांता लग गई. गुस्साए छात्र किरानी एवं प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग करते हुए जोर-जोर से नारे लगा रहे थे. उन्होंने 2400 रू० तक की वसूली की जानकारी दे रहे थे. जाम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों समेत आइसा से जुड़े छात्रों को भी देखा गया. जाम छोड़ाने आए मुसरीघरारी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा- बुझाकर करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त कराने में सफलता प्राप्त की.
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आइसा प्रखण्ड संयोजक जितेंद्र सहनी ने कहा कि बाघी उच्च विद्यालय, ताजपुर उच्च विद्यालय समेत अन्य उच्च विद्यालय में नामांकन एवं मैट्रिक- इंटर फॉर्म भरने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश को ताक पर रखकर प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं किरानी की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर उगाही चल रही है. लगातार छात्र कैंपस में आंदोलन चला रहे हैं लेकिन प्रधानाध्यापक शिक्षक और किरानी आंदोलन की अनदेखी कर रहे थे. मजबूरी में गुस्साए छात्र को कोरोना काल में भी सड़क पर उतरना पड़ रहा है. इसकी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक ,शिक्षक और किरानी को लेनी होगी. आइसा नेता ने अधिकारियों, स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधि से भी आग्रह किया है कि वे इस मुद्दे पर बैठक बुलाकर छात्रों का हो रहा शोषण पर रोक लगाएं. उन्होंने इस मुद्दे पर 26 अगस्त को जिलाधिकारी के समझ प्रदर्शन करने की घोषणा की है. भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कोरोना काल के दौरान छात्रों से नाजायज वसूली पर चिंता व्यक्त करते हुए वसूली पर रोक लगाने एवं दोषियों पर कारबाई की मांग की है।

Related posts

चुनाव कार्य हेतु मोतीपुर सब्जी मंडी में गाड़ी पकड़ने की पुलिस कारबाई निंदनीय- माले

ETV News 24

2020 में नीतीश कुमार क्यों नहीं बनना चाहते थे बिहार के CM, प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा

ETV News 24

फिर लटका समस्तीपुर शहर भोला टॉकीज गुमती पर ओवरब्रिज का काम

ETV News 24

Leave a Comment