ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

भाकपा माले सहायक अंचल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गई

*समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत भाकपा माले अंचल सचिव रामचंद्र प्रधान की अध्यक्षता एवं जिला सचिव पर्यवेक्षक कामरेड उमेश कुमार जी के उपस्थिति में सिंघिया पंचायत दो वार्ड नंबर एक स्थित भाकपा माले सहायक अंचल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गई!*

*प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।*

समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत भाकपा माले अंचल सचिव रामचंद्र प्रधान की अध्यक्षता एवं जिला सचिव पर्यवेक्षक कामरेड उमेश कुमार जी के उपस्थिति में सिंघिया पंचायत दो वार्ड नंबर एक स्थित भाकपा माले सहायक अंचल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गई!
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने सरकार से मांग किया कि सिंघिया प्रखंड को पूर्णरूपेण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए प्रत्येक परिवारों को बाढ़ सहाय अनुदान ₹6000 बैंक खाते मेंअति शीघ्र भेजा जाए खेद का विषय है प्रखंड क्षेत्र में लगभग 2 महीने से जनजीवन अस्त व्यस्त है अभी तक किसी भी प्रकार का राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है, किसी भी कारणवस बाढ़ सहाय सूची में छूटे हुए परिवारों के नामों को शामिल करते हुए संपूर्ण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ रक्षक औषधियों का उपलब्धता सुनिश्चित करें पशु चारा की व्यवस्था जलजमाव वाले क्षेत्रों में कीटाणु नाशक पाउडर का छिड़काव, नाव नाविकाओ के बकाया मजदूरी राशि भुगतान जल्द से जल्द किए जाए!
बाढ़ एवं वर्षा से छतिग्रस्त मकानों का उच्च स्तरीय सर्वेक्षण कराकर पीड़ितों को भवन निर्माण हेतु ₹500000 सहायता राशि प्रदान किया जाए!
अन्नदाता किसानों का किसी भी प्रकार का कर्ज माफ किया जाए! आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों का मालगुजारी माफ किया जाए! विभिन्न नामित फाइनेंसर कंपनी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में ब्याज सहित महिला समूह गठन कर छोटा-छोटा कारोबार का अवसर देकर ब्याज सहित किस्तों की वसूली किया जाता है विश्वस्तरीय महामारी कोविड-19 से बचने हेतु लॉकडाउन की मार से उत्पन्न आर्थिक तंगी ने महिलाओं का कारोबार नष्ट कर दिया संबंधित फाइनेंसर कंपनी द्वारा प्रदाननित कर्जे को माफ कर आते हुए पुनः कर्ज दिलाई जाए जिससे कि महिला समूह स्वयं तथा अपने बच्चों का परवरिश कर सके मालूम हो प्रखंड क्षेत्र में अनेकों समस्याओं का अंबार लगा हुआ है किंतु राज्य सरकार के लचर व्यवस्था से क्षेत्र में हाहाकार मची हुई है वक्ताओं ने आह्वान किया कि यदि उपरोक्त मांगों पर त्वरित कार्यवाही नहीं होती है तो भाकपा माले जन हितार्थ समतामूलक अधिकार की लड़ाई में आम जनों के साथ आंदोलनरत होने को बाध्य होगा तिथि की घोषणा समयपूर्व कर दिया जाएगा कार्यक्रम के अंत में भाकपा माले राज्य सचिव स्वर्गीय कामरेड सत्यनारायण सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक सभा मनाया उपस्थित दर्जनों कार्यकर्ता के साथ कपिल पासवान कामरेड रामचंद्र झा बालेश्वर यादव राजेंद्र सैनी कालिदास दुलार सदा पवन सदा नारायण कम थी राजू मुखिया विमला देवी उर्मिला देवी सूरज कुमार कमती एवं प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी नजरे आलम सिद्दीकी उपस्थित रहे।

Related posts

सूर्यपुरा थाना परिषर मे शांति समिति की बैठक आयोजित

ETV News 24

सैदपुर मारपीट मामले में दो को पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में

ETV News 24

अज्ञात सवारी ने टेम्पू चालक को गोली मारकर किया घायल

ETV News 24

Leave a Comment