ETV News 24
देश

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से निधन

न्यूज राजधानी दिल्ली

 

नई दिल्ली – कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है। हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है। उनकी पहचान कांग्रेस के तेज़तर्रार प्रवक्ता तौर पर की जाती थी. उन्हें टीवी डिबेट में अक्सर देखा जाता था जहाँ वो अपनी पार्टी का रुख पुरजोर तरीके से रखते थे राजीव त्यागी के निधन पर नेताओं ने दुख जताया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ एक कट्टर कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना जताई कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है। ये उनके जाने की उम्र नहीं थी बिहार कांग्रेस के सीनियर नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा मेरे मित्र सहयोगी कर्मठ प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ असमय मौत की खबर ने झकझोर दिया है । ॐ शांति बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं रहे आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में डिबेट भी किया। जीवन बहुत ही अनिश्चित है । अभी भी शब्द नहीं मिल रहें हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना राजीव त्यागी का जन्म 20 जून 1970 को हुआ था राजीव त्यागी के ट्विटर हैंडल पर नजर डालें तो वह आज शाम तक बिल्कुल ठीक थे उन्होंने शाम के 3 बजकर 41 मिनट पर ट्वीट कर कहा था कि आज शाम 5 बजे एक चैनल के डिबेट में शामिल रहूंगा इस डिबेट में त्यागी शामिल भी हुए इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा उन्हें तुरंत गाजियाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

Related posts

रेलवे ने सुविधा पास की समयावधि बढाई 

ETV News 24

रहमत हुसैन ने की चुनावी घोषणा हमारी सरकार बनी तो बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा

ETV News 24

भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह सिंह द्वारा क्रिकेट मैच का उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment