विवेक कुमार यादव
*मोबाइल लैब-लबाइक द्वारा काल से भागलपुर के लोगों का 76 प्रकार का जाँच कर ऐम्स पटना द्वारा टेलीमेडिसिन से चिकित्सा प्रदान किया जाएगा-अर्जित चौबे*
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयूमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने आज भागलपुर में मोबाइल लबाइक द्वारा चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम जिसमे सभी लोगों का 76 प्रकार का जाँच किया जाएगा एवं ऐम्स पटना व अन्य सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों से जोड़कर टेलीमेडिसिन सुविधा दी जाएगी उसका शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार कल दिल्ली स्थित अपने कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से करेंगे और भागलपुर के सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारीगण सदर अस्पताल से मोबाइल लैब- लबाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं ऐम्स पटना के निदेशक, ट्रिपल आईटी भागलपुर के निदेशक भी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़ेंगे और हरी झंडी दिखाएंगे।
अर्जित ने बताया कि मोबाइल लैब- लबाइक द्वारा भागलपुर के सभी वार्डों में घूम घूमकर ब्लड एवं अन्य प्रकार के कुल 76 जाँच किया जाएगा वहीं जो बीमार मरीज हैं उन्हें ऐम्स के बेहतरीन चिकित्सकों से टेलीमेडिसिन के द्वारा दूरस्थ चिकित्सा प्रदान किया जाएगा एवं उन्हें दवा आदि भी पर्चा में प्रिंट निकालकर दिया जाएगा जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा किया जाएगा। सभी मरीजों का रिकार्ड ट्रिपल आईटी के विशेष सर्वर एवं मुख्य डाटा सेंटर पर भी संरक्षित होगा जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार भी 24 घंटे देख सकता है। मरीज को चिकित्सा पुर्जा का हार्ड कॉपी भी प्रिंट मिलेगा और जो मरीज अपने मोबाइल नंबर पर यह विवरण चाहते हैं उन्हें व्हाट्सएप्प या ईमेल भी भेज दिया जाएगा। यह सभी कार्य रियल टाइम यानी कि बिना रुकावत त्वरित होगा जिसे कोई भी अधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य मंत्रालय उसी समय देख भी सकेगा।
अर्जित ने इस हेतु आज अपने कंपनी आलसोल टेक्नोलॉजी जो डिजिटल हेल्थ रिकार्ड तैयार करेगा उसकी आईटी टीम, ऐक्युस्टर टेक्नोलॉजीस की तकनीकी टीम, ऐम्स की तकनीकी टीम, ई-हेल्थ सिस्टम की तकनीकी टीम एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एमओएस के तकनीकी सलाहकार के साथ संयुक्त वर्चुअल बैठक कर सारी तैयारी का जायजा लिया। लबीके सहित सभी जरूरी उपकरण भी भागलपुर आज रात पहुंच रहा है। ऐम्स के तकनीकी दाल ने सभी को टेलीमेडिसिन का डेमो दिया और जरूरी बातें बताया। भागलपुर, बक्सर एवं बनारस से होने वाले डिजिटल ई हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट का पायलट पीओसी को बेहतरीन बनाने पर ही चर्चा किया गया। ऐक्युस्टर ने बताया कि पगले 56 टेस्ट होने थे जिसे बढ़ाकर 76 टेस्टकर दिया गया है।
आज की बैठक में मुख्य रूप से अर्जित के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार आशीष वर्मा, ऐक्युस्टर टेक्नोलॉजीस के निदेशक अमित भटनागर, ऐम्स पटना के तकनीकी इंचार्ज मोहम्मद नवाज़ आब्दी, भगवान के, दिनेश अग्रवाल, ई-हेल्थ के स्वप्निल चिटनीस, राखी, मनोज, संकेत, श्रीनाथ किशन, महेश, नीलेश, दीपक श्रीवास्तव, आदि भी सम्मिलित थे।