ETV News 24
देशबिहारसुपौल

सुपौल इंडो-नेपाल बॉर्डर पर BMP,कैम्प में तैनात जवान हुए कोरोना संक्रमित

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

तादाद बढ़कर-47,जवानों ने किट जांच पर उठाया सवाल।

बिहार के सुपौल जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर इलाका भीमनगर BMP, 12,वीं बटालियन बेस कैम्प में एक बार फिर एक महिला पुलिस सहित 7, जवान कोरोना पोजेटिव होने का मामला सामने आया।
जबकि BMP,कैम्प में कोरोना संक्रमितों की तादाद 47, पहुँच चुकी है।
वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा किट के माध्यम से जांच के बाद हल्के और बिना सर्दी खांसी बुखार वाले जवानों के कोरोना पोजेटिव निकलने को लेकर पहले तो जवानों ने किट जांच पर सवाल उठाया।
फिर से उच्च स्तरीय जांच करवाने की बाते स्वास्थ्य विभाग से करने लगे हांलाकि इस दरमियान जवानों ने जांच करवाने से इनकार भी किया। फिर भी जांच करवाया गया।
आपको बतादे की भारत-नेपाल सीमावर्ती भीमनगर पँचायत स्थित BMP,के 12,वीं बटालियन बेस कैम्प में लगातार कोरोना संदिग्ध की जांच की जा रही है।
जिसके बाद BMP,के जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से भीमनगर पंचायत के आसपास ग्रामीणों एवं पुलिस जवानों में भय का माहौल बना हुआ है।
जिसके मद्देनजर बसंतपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम जब आज BMP,बेस कैम्प पहुंचे तो जवानों ने जांच करवाने से इंकार कर दिया।
हालांकि फिर जाकर जवानों ने नाराजगी दिखाते हुए जांच करवाया।जवानों ने बताया की जबसे हमारे कैम्प में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने लगे हैं।
तब से हम सभी की परेशानी बढ़ गई है।
जिससे हम सभी जवान सही से डियूटी या बाजार नही निकल सकते है।
स्वास्थ्य विभाग हम सभी का अच्छे तरीके से जांच करे ताकि हम सभी को जांच पर विश्वास हो हालांकि इस सबंध में बसंतपुर स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश पांडेय ने कहा कि पूरे बिहार में स्वास्थ्य विभाग इसी किट से कोरोना संदिग्ध की जांच कर रही है।
वही किट हम लोगों को भी विभाग के द्वारा दिया गया है जिससे हम जांच कर रहे है।

Related posts

सरैया हनुमान मंदिर में वार्षिक उत्सव को लेकर किया गया महा भंडारा का आयोजन

ETV News 24

कोविड-19 का वैक्सीन ट्रायल में वालंटियर बन रोहतास के युवा पेश कर रहे हैं मिसाल

ETV News 24

समस्तीपुर:-पप्पू यादव को रिहा एवं ऐंबुलेंस चोर रुडी को जेल में बंद करे नीतीश कुमार- बंदना सिंह

ETV News 24

Leave a Comment