ETV News 24
देशबिहारमुंगेर

अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने दिए कई निर्देश अनुसंधान में तेजी और फरारियों वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश

विवेक कुमार यादव मुंगेर

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सदर अनुमंडल, खड़गपुर अनुमंडल और तारापुर अनुमंडल की अलग-अलग मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठियों का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचल पुलिस निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा विधि-व्यवस्था बरकरार रखने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुसंधान में तेजी लाने, लंबित मामलों के निष्पादन करने और विभिन्न वारंटो का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित और अतिसंवेदनशील बूथों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया. दागियों की जानकारियां जुटाने तथा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले सभी असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया. आगामी चुनाव को लेकर सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई का भी निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया. साथ ही फरारी और वारंटी की शीघ्र गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बेहतर काम करने वाले थानेदारों की प्रशंसा भी की तथा केस डिस्पोजल, अपराधियों की गिरफ्तारी में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वालों को सख्त चेतावनी दी.

Related posts

पंचायत के विकास योजनाओं का जायजा अंचलाधिकारी ने ली

ETV News 24

माकपा के विधायक दल के नेता कॉ. अजय कुमार पर जानलेवा हमले की भाकपा माले ने किया घोर निंदा

ETV News 24

जदयू के पूर्व विधायक एवं उनके भाई को 5 साल की सजा,पीड़ित को 21 साल बाद मिला न्याय

ETV News 24

Leave a Comment