ETV News 24
दिनारादेशबिहाररोहतास

प्रखंड में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण

उमा कान्त तिवारी

दिनारा /रोहतास
रविवार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पृथ्वी दिवस के अवसर प्रखंड मुख्यालय से लेकर सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण कार्य किया गया।इस अवसर पर प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने प्रखंड परिसर पौधा रोपण कार्य किया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति द्वारा इस अवसर पौधा रोपण करने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।पौधा रोपण कार्य की जानकारी देते हुए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र सहित सभी 22ग्राम पंचायत में कुल 63000 हजार पौधे बिहार पृथ्वी दिवस पर मिशन 2 .51 के तहत लगाए जा रहे हैं।जिसमें सड़क एवंआहार, पोखर के किनारे की भूमि एवं मनरेगा के तहत निजी भूमि (इक्क्षुक ब्यक्ति द्वारा) पर सागवान, शीशम,अमरूद ,नींबू ग्रीन सेमर, अर्जुन इत्यादि के पौधे लगाने का कार्य किया गया।

Related posts

समस्तीपुर अंचल कार्यालय पिछले 4 दिनों से है ताला बंद, अंचल कार्यालय दलालो के गिरफ्त में फसी

ETV News 24

कदवां में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत

ETV News 24

आरटीआई कार्यकर्ता संघ एवं पत्रकार संघ ने एक दिवसीय उपवास कर दिया धरना, मोमबत्ती जलाकर अविनाश झा को दी श्रद्धांजलि, किया दोषी को गिरफ्तारी की मांग

ETV News 24

Leave a Comment