ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

डेहरी स्टेशन पर किया गया कीटनाशक दवाओं का छिड़काव

पुष्पा कुमारी
रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन स्टेशन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। यात्रियों की आवगमन को देखते हुए ट्रेनों एवं स्टेशनों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
रेल यात्रियों की छुने वाली फूटओवर ब्रिज की रेलिंग, फूटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म पर स्थित कुर्सियों, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर एवं कार्यालयों को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग एसएम सिंह ने बताया कि रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना एवं सीनियर मंडल यांत्रिक अभियंता श्रवण कुमार के दिशा निर्देशों पर डेहरी स्टेशन के सभी सफाई कर्मचारियों को हैंडग्लैब और मास्क लगाकर सैनेटाइज करना अनिवार्य कर दिया गया है। चौबीस घंटे प्लेटफॉर्म और कार्यालयों की साफ-सफाई सफाई कराई जा रही है। इसके लिए चार हेल्थ इंस्पेक्टर को लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेलकर्मियों के बीच बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे कॉलोनी में भी चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करते हुए निरंतर रेल कॉलोनियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है

Related posts

मीडिया कर्मियों को टीकाकरण के लिए कवायद शुरू

ETV News 24

खाना बनाने के क्रम में 11:00 बजे दिन में लगी आग, लाखों की सामान जलकर हुआ राख

ETV News 24

रोहतास में रात के 2 बजे दलित महिला के घर मे जबरन घुस नाबालिक 16 वर्षीय युवती का हुआ अपहरण– अमित पासवान

ETV News 24

Leave a Comment