ETV News 24
देशनौहट्टाबिहाररोहतास

सावन की अन्तिम सोमवरी एवं सावन की पूर्णिमा के दिन देखने को मिला महादेखो में श्रद्धालुओं की भीड़

प्रिती कुमारी

नौहट्टा रोहतास
प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ों के गोद में बसा दार्शनिक स्थल महादेव खोह में भक्तों भीड़ नहीं दिखी। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष सावन मास में पूरे महा महादेव खोह में मेला लगता था। जहां आसपास के साथ ही दूसरे राज्य से भी पर्यटक घूमने व पौराणिक शिव मंदिर और शिवलिंग का दर्शन करने एवं झरना कुंड में स्नान करने आते रहे हैं ।लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना काल में भक्तों के आस्था पर ब्रेक सा लगा दिया है। वही सरकारी आदेश और उत्तम तपस्वी न्यास समिति के निर्णय अनुसार पूरे सावन मास तक मंदिर को बंद रखा गया। पूजा पाठ के लिए मौजूद उत्तम तपस्वी न्यास समिति के अध्यक्ष व सेवक साधु बाबा ने किया । वही आज सावन मास के अंतिम तिथि सावन पूर्णिमा को हजारों हजार की संख्या में लोग आज पहुंचते थे ।लेकिन आज वही संख्या दर्जनों में देखा गया । न्यास समिति में परंपरागत तरीके से रुद्राभिषेक हवन एवं भंडारे का आयोजन किया। जो पूर्णता सोशल डिस्टेंसिंग के दरमियान रहा उत्तम तपस्वी आश्रम न्यास समिति के सचिव श्याम सूत सिन्हा ने बताया की करोना काल में भक्तों की भीड़ पूरे मास विगत वर्षों से बहुत कम रहा। वही प्रत्येक वर्ष की भांति परंपरागत तरीके से मंदिर का प्रतिदिन पूजा किया गया। वही आज रुद्राभिषेक भंडारे किए गए ।आश्रम के सदस्यों को छोड़कर बाकी लोगों के लिए मंदिर प्रवेश पूरे लॉकडाउन में वर्जित रहा। मौके पर मौजूद नौहट्टा थाना अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा एवं एसआई महेंद्र उरांव सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेड सुभाष चंद्र झा अपने दल बल के साथ मौजूद रहे वही आश्रम का देख रेख और विधि व्यवस्था को राधासुत सिन्हा और उनके टीम ने किया।

Related posts

ई किसान भवन में रब्बी महा अभियान का आयोजन, आत्मा अध्यक्ष की अध्यक्षता में उपस्थित किसानों ने कई अहम मुद्दे उठाए कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के मुख्य वैज्ञानिक डॉ आरके तिवारी ने यांत्रिकी मृदा शक्ति बरकरार रखने की गूढ़ रहस्य बताएं

ETV News 24

मृतक के परिजन आक्रोशित होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे

ETV News 24

जगह-जगह शिव विवाह को लेकर तैयारी जोरों पर कल्याणपुर प्रखंड के दोनों थाना क्षेत्र चकमेहसी कल्याणपुर में जगह-जगह आगामी शिव विवाह को लेकर पोषक क्षेत्रों के शिव विवाह कमेटी के युवाओं द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है

ETV News 24

Leave a Comment