ETV News 24
उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

बेसिक क्षिक्षा अधिकारी के लापरवाही के चलते संगम लाल प्राथमिक विद्यालय बन गया किरायादार स्कूल

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुलतानपुर – शहर के वार्ड नं,1 करौदिंया स्थित संगमलाल प्राथमिक पाठशाला हैं । जिसमे पिछले कई साल से एक ऐसा परिवार रह रहा हैं जो प्रतिदिन लडाई, झगड़े वाले परिवार के रूप मे मशहूर हो गया हैं । आए दिन पुलिस,थाना होता रहता हैं ।सूत्रों की माने तो उक्त परिवार को स्कूल परिसर मे बने एक हाल कमरे को किराए पर दिया गया हैं। अब सवाल उठता हैं कि आखिर कौन हैं। जो सरकारी स्कूल किराएदारी पर उठा रखा हैं। कई बार समाचार पत्रों की सुर्खियों में भी उक्त परिवार की चर्चाएँ आम हुई परंतु आजतक संगमलाल खाली नही कराया गया सूत्र बताते हैं । कि प्रतिदिन आपस में मारपीट और पुलिस थाना होता रहता हैं । आस पडोस रहने वाले पुलिस परिवार भी उक्त झगड़ालू परिवार से परेशान हो चुकें हैं । बावजूद इसके सरकारी स्कूल आजतक खाली नही हो सका । यहाँ तक कि चुनाव के दरमियान संगमलाल विद्यालय को मतदान बूथ बनाया जाता हैं । मतदान के दरमियान भी विद्यालय खाली नही हो सका आखिर क्या मजबूरी हैं । विभाग की क्यों विद्यालय परिसर को किसी गैर सरकारी व्यक्ति को दिया गया हैं। सवाल उठता हैं । कि क्या सूत्रों द्वारा किराएदारी का आरोप सही हैं । और यदि सही हैं। तो कौन वसूल रहा हैं। किराया इन तमाम सवालो पर जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात हुई तो उन्होने कहा कि मै आज जनपद में नही हूँ वृहस्पतिवार को सुलतानपुर में रहूँगा और उसी दिन इस मामले को ठीक कर दूँगा ।

Related posts

मुखविर के सूचना पर पुलिस टीम किया छापेमारी

ETV News 24

बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए गए क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा सख्त निर्देश

ETV News 24

STF को मिली बड़ी कामयाबी विकास दुबे का करीबी अमर दुबे वांछित को मार गिराया

ETV News 24

Leave a Comment