ETV News 24
उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

समाजसेवी संस्था और पत्रकार पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाला लम्भुआ पुलिस कोसो दूर

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुल्तानपुर – महामारी में बहुत सी समाज सेवी संस्थायें सरकार और आम जनमानस की सहायता के लिए आगे आई कार्य भी की उसी में सुल्तानपुर जिले में कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्था स्पेशल युवा एन्टी करप्शन टीम ने भरपूर तरीके से पूरे लॉक डाऊन में गरीबो की सेवा की इसी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर किसी आकाश राय नाम से फर्जी आईडी बना कर फ़ोटो एडिट कर अपशब्द लिखकर और तो और मीडिया प्रभारी के साथ साथ अन्य पदाधिकारी और सदस्यो के भी फ़ोटो पर भद्दा कार्टून बना कर डाल दिया जिससे संस्था की काफी बदनामी और तो नुकसान हुआ इसकी शिकायत संस्था के मीडिया प्रभारी ने अपने संस्था के अध्यक्ष संस्थापक राममणि तिवारी से किया चर्चाएँ होने के बाद भी संस्था के सलाहकार डॉक्टर अशोक वर्मा और मीडिया प्रभारी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने लम्भुआ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया जिस पर लगभग तीन महीने बीतने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो सकी ना ही दोषियों पर कार्यवाही हुई यदि यही अभद्र टिप्पड़ी किसी विधायक, मंत्री,नेता,या अधिकारियों पर हुई होती तो दोषी कब के सलाखों के पीछे होते लेकिन जनता की सेवा करने वाले पत्रकार और समाजसेवियों पर कोई भी कुछ किसी भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर सकता है । सुल्तानपुर में खास तौर पर लम्भुआ थाना क्षेत्र में शायद इसकी छूट भी है, इसकी जानकारी एसपी सुल्तानपुर को cug नम्बर पर और निवारण व्हाट्सएप पर की गई लेकिन कोई फर्क नही पड़ा आज तक पीड़ित कोई ना ही कोई फोन आया कि क्या होरहा है,ना ही निस्तारण की कोई जानकारी मिल सकी, यहीं नही कोई कार्यवाही दोषियों पर नही हुई इसी कारण से उनके हौसले इतने बुलंद हुए की एक बार फिर उसी संस्था को बदनाम करने की नीयत से संस्था के एक मेंबर के नाम से फर्जी आईडी बना कर उसी की फोटो एडिट करके उसपर अभद्र टिप्पणी की गई आखिर क्यों पुलिस प्रशासन इस तरह से लूज है, क्या जांच के नाम पर मामले को खत्म कर दिया गया है, या फिर दोषियों को ढूंढ लेने के बाद सेटल हो गया इसका कोई जानकारी अभी तक पीड़ित को नही हो सकी।

Related posts

निर्विवाद भूमि पर शौचालय व सचिवालय का कराया जाए निर्माण कार्य

ETV News 24

जमीन को लेकर भाजपा जिला मंत्री के भाईयों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

ETV News 24

मण्डल अध्यक्ष ने किया मास्क व सैनेटाइजर का वितरण —

ETV News 24

Leave a Comment