ETV News 24
देशबिहारसहरसा

समाज सेवा करने सहित पीएम राहत फंड में योगदान करे-राहुल भगत

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सिमरी बख्तियारपुर

पूरे देश में लॉक-डॉन रिटर्न होते ही गरीबों की मदद के लिए युवा सबसे आगे निकल कर आ रहे है ।ऐसे में सिमरी बख्तियारपुर के राहुल कुमार भगत ने कोरोना से पीड़ित लोगों के मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत फंड में 10,000-10000 रुपए का योगदान देकर पूरे समाज में अपना नाम किया है।इससे पहले भी 10000 दे चुके हैं और 500 से ज़्यादा गरीब लोगों को टिशू बांटने का काम किए।साथ ही राहुल ने बताया की मेरी तरह और भी लोग गरीबों की मदद करें ताकि अभी देश में जो हालात बना हुआ है लॉक-डॉन के कारण पूरे भारत में रोजाना कमाने खाने वाले गरीब मजदूर को परेशानी हो गई है । और कुछ लोग भूखमरी के कगार पर भी आ गए हैं। ऐसे में बड़े उद्योगपति और नेता जो खुद को जनप्रतिनिधि कहलाते हैं। उनको होना चाहिए की ऐसे लोगों की मदद करें। कुछ लोग अभी इन्हीं लोगों की राह देख रहे हैं।

Related posts

पहली सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर उमरी भीड़

ETV News 24

शिक्षा स्तर को देखते हुए सरकार ने 4 जनवरी से सभी स्कूलों और हॉस्टलों को खोलने का आदेश दिया है

ETV News 24

घाघरा नदी में डूबने से बालक की हुई मौत

ETV News 24

Leave a Comment