ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

दो करोड़ अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की 10.100ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

पुलिस के हाथ क्षेत्राधिकारी सदर एमपी सिंह के नेतृत्व मे मिली बड़ी सफलता

अजय सिंह ब्यूरो चीफ
सीतापुर। उ.प्र.शासन के निर्देश आईजीपी लखनऊ मंडल लक्ष्मी सिंह के आदेशानुसार तथा आरपी सिंह पुलिस अधीक्षक सीतापुर के कुशल निर्देशन में पुलिस के हाथों में बड़ी कामयाबी लगी है। जिसमें पुलिस के इस जबरदस्त कार्य पर जनता सराहना का पात्र बना दिया है। छोटे-मोटे खुलासे और उपलब्धियां तो गिनाई जाती रही हैं लेकिन बड़ी कामयाबी इस बार पुलिस के हाथ लगी जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व कि काफी सराहना हो रही बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कई घटनाओं का खुलासा हुआ है और जिससे क्षेत्र में काफी चर्चाएं हो रही हैं बताते चलें कि बीते दिन नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा किया जिसमें संबंधित व्यक्ति के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) के तहत कार्यवाही की गई बताते चलें कि नाबालिक दुष्कर्म हत्या मामले में काफी पुलिस की किरकिरी हुई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी लेकिन क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में और महोली पुलिस की कार्यकुशलता से घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया गया और सफलता हाथ लगी जिसमें अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा गया। पुलिस की चौकसी क्षेत्र में तेज है। अपराधियों के ऊपर पुलिस की निगाहें टेढ़ी है।हर तरफ क्षेत्र इलाके में चौकसी कड़ी है,जिससे महोली पुलिस के द्वारा सीतापुर-लखीमपुर बार्डर पर वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी बीच मारूति800 वहां से गुजरी वाहन चेकिंग देखते ही वहां से मारुति ने वापसी का रुख किया, तैनात पुलिस बल ने जब वाहन मारुति को रोकना चाहा तो भागने की कोशिश की जिसकी तत्काल सूचना क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह को दी गयी।पुलिस ने गाड़ी रोकने के बाद क्षेत्राधिकारी सदर एमपी सिंह ने मारूति800से 10किलो100ग्राम अफीम बरामद की गयी बताते चलें।इस मामले में क्षेत्राधिकारी एमपी सिह से जानकारी ली गयी तो उन्होंने ने बताया की 1-1किलो के अफीम बंडल तलाशी के दौरान झोले में मिले जो पूरा झोला 10किलो 100ग्राम था,जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो करोड़ है निश्चित ही यह बड़ी सफलता है,पुलिस बल की सजगता के चलते यह सफलता मिली है अभियुक्तबारे में जानकारी ली गयी तो बताया की गुरजिंदर सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह(27)जोकि पंजाब प्रा़त के जिला तारण सदर कोतवाली के बाघ रोड का निवासी बताया जा रहा है।वर्तमान में लखीमपुर के थाना पसगवां इलाके के उचौलिया मे रह रहा है,अफीम की सप्लाई काफी दिनो से कर रहा है,पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस ले जा रही अफीम की डिलीवरी बरेली व मुरादाबाद जनपद में होनी थी।लेकिन क्षेत्राधिकारी सदर व महोली पुलिस की सजगता ने अभियुक्त गुरजिंदर सिंह को दबोच लिया।बताते चलें की अभीतक पूंछतांछ में जो निकलकर आ रहा है उसमें सीतापुर बाइपास पर एक व्यक्ति मिलता जिसे बरेली लेकर जाना था,जहां पर एक और तीसरा सक्श मिलता और वह अफीम पैकेट की सप्लाई करता।अभियुक्त गुरजिंदर ने कड़ाई से पूंछतांछ में यह भी बताया कि इस अफीम रैकेट में वह अकेला नहीं है उसके साथ कई साथीदार और भी हैं,पुलिस की बड़ी सफलता तो कही जा सकती है लेकिन इस पूरे रेकेट के हिस्सेदार कौन-कौन हैं, यह बड़ी चुनौती है।हालांकि जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इसमें रैकेट खुलासे के लिए कई टीमें लग गयी हैं।लेकिन सवाल यह भी है,की कहीं यह अफीम सीतापुर जनपद में तो खपत होने नहीं लायी थी,सीतापुर में कौन था,जो अभियुक्त गुरजिंदर से मिलने वाला था?फिलहाल पूरा रैकेट का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है।क्षेत्राधिकारी सदर एमपी सिंह का कहना है बिंदुवार अभियुक्त की जानकारी पर गौर किया जा रहा है तफ्सीस की जा जायेगी, आगे की पूंछतांछ में कोई बड़ा सुराग हाथ लगेगा तो जैसे-जैसे कार्यवाही होगी मीडिया को जानकारी दी जायेगी।

Related posts

यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ आज कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन

ETV News 24

नये थानाध्यक्ष ने संभाली कमान जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा

ETV News 24

जनता को भाजपा सरकार से मिला धोखा महंगाई चरम सीमा पर बढ़ाई गई

ETV News 24

Leave a Comment