ETV News 24
देशबिहाररोहतास

बढ़ती जनसंख्या मानव के सर्वांगीण विकास में बाधा: सुजीत कुमार 

डेहरी ऑन सोन रोहतास

डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अकोढ़ी गोला प्रखंड में विश्व जनसंख्या दिवस पर जन अधिकार फाउंडेशन  सभागार अकोढी गोला में जनसंख्या नियंत्रण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जनसंख्या नियंत्रण प्रति लोगों में जागरूकता लाना संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य था। संगोष्ठी का अध्यक्षता करते हुए जन अधिकार फाउंडेशन के सचिव सुजीत कुमार ने कहा कि हमारे प्राकृतिक संसाधन सीमित है मगर जनसंख्या वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग असीमित हो रहा है । संयुक्त परिवार का बिखरना, बेरोजगारी की बढ़ोतरी ,पर्यावरण का असंतुलन ,सरकार की योजनाओं का सफल तरीके से जमीन पर नहीं उतारना या मानव के सर्वांगीण विकास में बाधा पहुंचना है ,सभी का प्रमुख कारण जनसंख्या वृद्धि हैं । सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाएं । नियंत्रण के दायरे में रहने वाले  लोगों को ही चुनाव या सरकार की योजनाओं का भागीदार बनाया जाना चाहिए। छोटा परिवार सुखी परिवार के महत्व को फैलाना होगा । बाल विवाह पकड़े जाने पर कठोर दंडनीय प्रावधान लागू करने होंगे। संगोष्ठी में पूर्व उप प्रमुख सुदामा पासवान  , रामनाथ रामअधिवक्ता, जनार्दन पासवान महामंत्री पुलिस एसोसिएशन रोहतास ,मुकेश कुमार गुप्ता, अवधेश पासवान जदयू के प्रदेश नेता, उदय सिंह सरपंच, लक्ष्मण प्रसाद सरपंच प्रतिनिधि आदि ने भी अपने विचार रखे।

Related posts

टी एम सी के सत्ता में आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला चिंता की विषय- —राजेश्वर राज पूर्व विधायक

ETV News 24

यहां कागजों पर चलता है कम्यूनिटी किचन,न खाने वाले का पता,न खिलाने वाले का,सिर्फ कागजों पर बनती हैं सूची

ETV News 24

एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने किया नामांकन

ETV News 24

Leave a Comment