ETV News 24
देशबिहाररोहतास

तेजी से फैलते कोरोना के कारण रेलकॉलोनी का आम रास्ता  बंद 

डेहरी  ओन सोन रोहतास 

डेहरी शहर में एक सप्ताह के भीतर जिस तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उसको देखते हुए रेलकर्मियों काफी भयभीत नजर आ रहे हैं। तेजी से फैलते कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण  ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के डेहरी शाखा अध्यक्ष रमेश चन्द्रा एवं  सचिव एस पी सिंह ने रेल प्रशासन से रूट रिले इंटरलाॅकिंग भवन के सामने से  डेहरी स्टेशन रोड की तरफ जाने वाले मछली मार्केट के नाम से मशहूर रास्ते को तत्काल बंद करने की रेल प्रशासन से मांग की। जिसके आलोक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता संत कुमार प्रजापति के आदेशानुसार एहतियातन डेहरी स्टेशन से रेल कॉलोनियों के तरफ जाने रास्ते को सील कर दिया।

ईसीआरकेयू के डेहरी शाखा के संयुक्त सचिव  व सहायक मंडल अभियंता के कार्यालय अधीक्षक ए के सिंहा ने बताया कि मुख्य शहर में तेजी से फैलते कोरोनावायरस के घातक संक्रमण से  रेलकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह करवाई की गई है। इस रास्ते का उपयोग बड़े पैमाने पर आमलोगों के द्वारा किया जा रहा था। जिससे संक्रमण का खतरा रेलकर्मियों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा था। इस एरिया में कॉलोनियों के अलावा रेलवे के कई महत्वपूर्ण विभागों का कार्यालय भी है। विघुत कर्षण विभाग, रूट रिले इंटरलाॅकिंग भवन,  सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग कैरेज एवं वैगन , सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग संकेत, सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग रेल पथ जैसे बड़े विभाग के कार्यालय हैं जहां बड़ी संख्या में रेलकर्मियों का ड्यूटी के दौरान आना जाना होता है। ऐसे में आमलोगों के आवागमन के कारण रेलकर्मियों को संक्रमित होने की संभावना ज्यादा थी। लिहाजा सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रास्ते को सील किया है।

Related posts

किशोर कुमार की जयंती पर हर्षा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मचायी धूम

ETV News 24

प्रखंड कार्यालय को अपना भवन नही,सामुदायिक भवन में चल रही कार्यालय।

ETV News 24

बाजारें हुई गुलजार , आज मनाया जायेगा रक्षाबंधन का त्यौहार

ETV News 24

Leave a Comment