ETV News 24
देशबिहाररोहतास

कार्यपालक सहायकों ने प्रखंड कार्यालय में किया काला बिल्ला लगाकर काम

तिलौथू ( रोहतास ) बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ बिहार के आव्हान पर सेवा स्थाई करने , वेतनमान , ससमय वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर तिलौथू प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि लंबे समय से इपीएफ , सेवा अभिलेख , राज्य कर्मी का दर्जा और दुर्घटना की स्थिति में बीमा का प्रावधान करने की मांग कार्यपालक सहायक करते आ रहे हैं। लेकिन इन मांगों को सरकार अनदेखी कर रही है। इस संदर्भ में 8 जुलाई से 10 जुलाई तक सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर काम कर करेंगे। 11 जुलाई से 15 जुलाई तक सोशल मीडिया और बैनर पोस्टर के माध्यम से मांगों को स्मारित किया जाना है इसके बाद 16 जुलाई को कैंडल मार्च और 17 जुलाई को भिक्षाटन किया जाएगा । यदि 17 जुलाई तक हम सभी की मांग की पूर्ति नहीं होती है तो 18 जुलाई से मांगो की आंदोलन करने के लिए सभी कार्यपालक सहायक बाध्य होंगे । जिसकी सारी जिम्मेवारी बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की होगी। मौके पर राजकिशोर , अमित कुमार , मनोज कुमार , अविनाश कुमार सिंह , स्वाति कुमारी , जयप्रकाश कुमार , इमरान अली और राहुल कुमार शामिल थे।

Related posts

विधानसभा विकास परिषद का महाजनसंपर्क अभियान

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के नागरबस्ती में हर साल की भांति इस साल भी हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा मनाई गई

ETV News 24

दो बाईकों के साथ दो चोर गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment