ETV News 24
देशबिहारसुपौल

कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने से पश्चिमी कोसी तटबंध पर खतरा। आस-पास के गांव में दहशत

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से पश्चिमी तटबंध पर खतरा मंडराने लगता है, हालांकि सरकार इस आपदा से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग से लेकर सभी अधिकारियों को अलर्ट मॉड में डाल देते है, लेकिन निर्मली प्रखण्ड क्षेत्र के सिकरहट्टा से दिघीया चौक तक पानी का दबाव इतना ज्यादा हो जाता है कि निर्मली प्रखण्ड क्षेत्र के लोगो मे भयानक दहसत हो जाता है। हाल में ही बांध का मरम्मत भी करवाया गया है लेकिन फिर भी बांध की स्थिति भयावह है।
ग्रामीण उमेश साह, बलदेव यादव, सत्यनारायण यादव, शिवचरण सिंह, शिवजी यादव, मोहन सिंह, दशेथ सिंह, राधे सिंह आदि ने बताया कि पश्चिमी कोसी तटबंध पर सरकार के विकास के सभी दावा फैल है, लोगो ने बताया कि नेपाल में भारी बारिश के कारण कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होती रहती है। इससे लोगो मे बांध टूटने का हमेशा दहसत बना रहता है। कभी कभी तो ऐसा होता है कि रात रात भर हमलोग सोते नही है।

Related posts

भीड़ भाड़ जगहों को खाली कराने गई पुलिस पर पथराव

ETV News 24

घर से गायब कपड़ा व्यवसाई का शव तलाब से बरामद

ETV News 24

कुपोषण को मात देगा पोषण का मंत्र

ETV News 24

Leave a Comment