ETV News 24
उत्तर प्रदेश

सब रजिस्टार लहरपुर द्वारा बैनामा में किया गया लाखों का घोटाला

सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर लहरपुर तहसील के उपनिबंधक के द्वारा आए दिन बैनामा मैं गड़बड़ियों की जा रही हैं अभी हाल में ही ग्राम मतवा सुरैया के बाबूराम पुत्र जोधा के द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है कि उपनिबंधक लहरपुर के द्वारा भारी भरकम क्रेता रामखेलावन से रकम लेकर स्टांप चोरी के साथ बैनामा किया गया है जिसकी गाटा संख्या 358 दो तरफ दीवार बनी हुई है पक्का मकान व तीन पक्की दुकानें बनी हुई हैं परंतु भ्रष्टाचार के चलते सब रजिस्टार के द्वारा कृषि योग्य भूमि दिखाकर लाखों के स्टांप चोरी कराई गई है और मोटी रकम क्रेता से ली गई है मौके पर दिखाई जाने वाली कृषि योग्य भूमि के स्थान पर दुकानें व भवन बने हुए हैं परंतु बैनामा में कृषि योग्य भूमि दिखाकर सरकारी स्टांप चोरी की गई है जबकि राजस्व अभिलेखों में दुकान और भगवान बने हुए बताए गए हैं इस संबंध में विक्रेता बाबूराम के द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र का बगैर स्थली जांच के निस्तारण फर्जी तरीके से सब रजिस्टार के द्वारा करा दिया गया है शिकायत संख्या 400 1542 00 22412 दिनांक 10 जून 2020 का निस्तारण सब रजिस्टार द्वारा फर्जी तरीके से बगैर जांच किए कर दिया गया है इस संबंध में बाबूराम के द्वारा मुख्यमंत्री को व जिलाधिकारी सीतापुर को प्रत्यावेदन भेज कर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है जिससे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके और उप निबंधक लहरपुर द्वारा इस प्रकार फर्जी तरीके से स्टांप चोरी करा कर लाखों रुपए डकारेजा रहे हैं भविष्य में ऐसा भ्रष्टाचार ना हो सके इसलिए जिला प्रशासन द्वारा स्थली मौके की जांच की जाए जिससे भ्रष्टाचार उजागर हो सके उपनिबंधक द्वारा जो फर्जी निस्तारण किया गया है उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो सके

Related posts

प्रयागराज में 21 को आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के 33 वे प्रांतीय सम्मेलन में उठेंगे पत्रकारों से जुड़े मुद्दे

ETV News 24

दिव्यांग अर्चना की मदद के आगे आया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी

ETV News 24

हिन्दू युवा वाहिनी महोली के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज राठौर के द्वारा अरुण मिश्रा एवं विपिन गुप्ता जी की हुई पदोन्नति

ETV News 24

Leave a Comment