ETV News 24
उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री द्वारा सक्त आदेश मास्क न लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना राशि बढ़ाई

न्यूज राजधानी लखनऊ

बड़ी खबर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

लखनऊ – कोरोना महामारी से लड़ रहे योगी सरकार ने प्रदेश में मास्क ना पहनने पर जुर्माना राशि बढ़ाने का निर्देश दिया हैं । अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी दुकानदारों से अपील की है । कि वो मास्क और सैनिटाइजर का आवश्यक रूप से उपयोग करें उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने पर अब जुर्माना राशि 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है । इसके बाद राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बहुत से लोग मास्क के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं । इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उन पर अब प्रत्येक बार 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की टीमें घर-घर जाकर जांच कर रही है। प्रसाद के मुताबिक कैंसर, डायबिटीज, हार्ट पेशेंट, किडनी, हाइपर टेंशन जैसी बीमारियों का भी डाटा नोट हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को अवगत कराया जाए कि घर से बाहर अत्यन्त आवश्यक होने पर ही निकलें जनता को दो गज की दूरी मास्क है । जरूरी को अपने दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाए उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थान पर कोई बगैर मास्क लगाए मिले तो उस पर जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए बता दें कि यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क, रूमाल या मुंह ढके बाहर निकलने पर जुर्माना लगाया जा रहा है. अभी तक पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपये, दूसरी बार में भी 100 रुपये और तीसरी बार के साथ हर बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम है. लेकिन, लोगों की लापरवाही देखते हुए अब सरकार ने सख्ती करने का फैसला किया है।

Related posts

ओबीसी क्रीमीलेयर सीमा निर्धारण के लिए सकल आय में वेतन व कृषि को जोड़ना पिछड़ावर्ग विरोधी – लौटनराम निषाद सामाजिक न्याय दिवस पर छत्रपति शाहू जी महाराज जी को नमन

ETV News 24

मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अवैध शराब का जखीरा बरामद

ETV News 24

पूर्व राज्य मंत्री सुभाष के घर पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेंद्र

ETV News 24

Leave a Comment