ETV News 24
देशपटनाबिहार

मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय में वकीलों कार्य बहिष्कार किया

मसौढी स्थानीय व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के रिक्त पदों को लेकर समेत अन्य मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ ने सोमवार से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। इस कारण सोमवार को किसी मामले की पैरवी नहीं हो सकी।
*वकीलों की प्रमुख मांगे*
उनकी मांगों में खाली पड़े एसडीजेएम व एडीजे के पदों पर स्थापना, 4 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश और चार सबजज सह एसीजेएम की पदस्थापना करने व अवर प्रधान न्यायाधीश के पद को सृजित करने की मांग शामिल है।संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने बताया कि इन मांगों को लेकर चरणबद्ध बहिष्कार व प्रदर्शन जारी रहेगा।
*कई बार रखीं मांगे*
इस मौके पर उपस्थित संघ के महासचिव अजीत कुमार, अधिवक्ता रामानंद सिंह, कृष्ण मोहन प्रसाद,अजीत कुमार, कुमार कुंवर सिंह, सत्येंद्र पासवान, अरुण केसरी, समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे। ज्ञात हो कि अधिवक्ता संघ अपने इन मांगों को लेकर समय-समय पर अपनी आपत्ति दर्ज करा चुका है।

Related posts

एक माह में 250 से अधिक घरों में विधुत विभाग ने बिजली कनेक्शन काटा

ETV News 24

श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय का जीर्णोद्धार को लेकर 15 जनवरी को होगी सभा का आयोजन

ETV News 24

ताजपुर को आधुनिक सुविधा सम्पन्न खूबसूरत शहर बनाने के वोट करें- बंदना कुमारी

ETV News 24

Leave a Comment