ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

बिहार सरकार द्वारा शेष लाभुकों को शीघ्र मिलेगा योजना का लाभ

रोजी खातून
चरपोखरी भोजपुर जिला में बिहार सरकार द्वारा शेष बचे राशन लाभुकों को बहुत ही जल्दी लाभ मिलने वाला है बता दें कि अति महत्वाकांक्षी लोकप्रिय मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का पांचवा चरण अब अपने अंतिम दौर में हैं। ऐसे में भोजपुर जिले में संचालित इस योजना के शेष बचे लाभुकों को शीघ्र ही इस योजना के लाभ से आच्छादित किया जाना है। जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में पांच लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसमें अनुसूचित जाति तथा जनजाति से जुड़े 03 तथा अति पिछड़ा वर्ग से जुड़े 02 लोग शामिल होंगे। कितु, पांचवें चरण में अभी भी जिले के कई पंचायतों में उपरोक्त औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार ने बताया कि पांचवें चरण की औपचारिकता पूरी करने के साथ-साथ छठे चरण की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि छठे चरण में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक इस योजना के शत प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बाबत 10 जुलाई तक पंचायतवार आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही 30 जुलाई तक लाभुकों का अंतिम चयन सुनिश्चित होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी। भुगतान हेतु प्राप्त आवेदन की तिथि से सात दिनों के भीतर लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी। इस योजना के तहत 01 लाख रुपए तक की राशि का भुगतान वाहन खरीदने के लिए किया जाता है।

Related posts

हीरा ज्वेलर्स लूट मे 4 अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

कुशवाहा चौक के दुकान में चोरी

ETV News 24

हृदय में छेद वाले बच्चों का इलाज अब पूरी तरह से मुफ्त

ETV News 24

Leave a Comment