ETV News 24
उत्तर प्रदेश

आखिरकार कौन सी अदृश्य ताकत है जेई डीएन सिंह के पीछे

★चर्चाओं में छाए पीडब्लूडी जेई डीएन सिंह घोटाले बाजों में हो रहे शुमार
अजय सिंह
सीतापुर। इस समय पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर डीएन सिंह का नाम काफी चर्चाओं में शुमार हो रहा है की वो कार्यों में हेरा फेरी का घोटाले बाजी करने में नंबर एक जूनियर इंजीनियर है। बताते चलें कि यह चर्चाओं में आ रहे हैं और चर्चाओं का अस्तित्व नहीं होता लेकिन फिर भी एक सवाल उठता है कार्यशैली पर कि आखिरकार जब धुआं उठता है। तो आग कहीं जरूर लगती है। जेई डीएन सिंह के कार्यों में घोटाले बाजी जब चर्चाओं में आ रही है ।तो इसका मतलब साफ है कि डीएन सिंह जूनियर इंजीनियर के कार्यों में कहीं ना कहीं कोई ना कोई बड़ा घोटाला हो सकता है ।जो घोटाला छोटा मोटा नहीं हो सकता बल्कि कई बड़े राज भी खुल सकते हैं क्योंकि बताते चलें पीडब्ल्यूडी ऐसा महकमा बताया जाता है। जिसमें पैसे की तंगी नहीं है बल्कि मारामारी और पानी की तरीके से शासन प्रशासन विकास कार्यों के लिए पैसा बहाता है और पीडब्ल्यूडी के मार्फत पक्के संपर्क मार्गों का निर्माण किया जाता है। लेकिन किस तरीके से कार्यों में हेराफेरी की जाती है यह भी काबिले तारीफ होती है कि इधर सड़क बनी नहीं और उधर बनते बनते ही उखड़ जाती है। ऐसी भी चर्चाएं हो रही हैं तो आखिरकार ऐसे संपर्क मार्गों का निर्माण किस प्रकार से होता है जब वह तत्काल ही उखड़ने लगती हैं जब जूनियर इंजीनियर से लेकर ऊपर अधिकारी तक जांच करता है ।तो फिर इस तरीके से कार्य कैसे होता है ।जब अधिकारी की देखरेख में सारा कुछ नजरों के सामने हैं बताते हैं कि डीएन सिंह का जनपद में कार्यकाल काफी लंबा कार्यकाल रहा है ।जिसकी भी लोग चर्चाएं कर रहे हैं कि आखिरकार कौन सी अदृश्य शक्ति जनाब जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी डीएन सिंह के पास है। जिससे कि अब तक उनका स्थानांतरण भी नहीं हुआ है बताते चलें काफी दबंग किस्म के बताए जाते हैं जूनियर इंजीनियर लेकिन उनके पीछे कोई ना कोई अदृश्य शक्ति है जिसके चलते वह जनपद में अब तक बने हुए हैं और विभागीय नियमावली के तहत भी बताते चलें कि काफी वर्षों से टीके हैं ।तो नियमावली इसकी इजाजत देती है? कि एक ही स्थान पर वर्षों तक एक व्यक्ति बना रहे और उसका स्थानांतरण ना हो या स्थानांतरण हो तो वह किसी न किसी तरह से अपने ऊंचे रसूख के बल पर और उस अदृश्य शक्ति के सहारे उस स्थानांतरण को रुक वाले यह सभी इशारा करती हैं भ्रष्टाचार की तरफ की डीएम सिंह जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी एक घोटालेबाज और उसी के चलते वह अपनी उनकी पकड़ बनाए हुए हैं। जिसके सहारे वह जनपद में वर्षों तक टिके रहने का एक अलग मुकाम हासिल कर रहे हैं देखना यह है कि शासन प्रशासन के संज्ञान में आने पर क्या इस जूनियर इंजीनियर डीएन सिंह के ऊपर कोई जांच कराई जाएगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में बना रहेगा यह तो समय आने पर ही पता चलेगा कि कितनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल तो यही कहा जा सकता है कि वर्षों तक एक ही स्थान पर बने रहना अपने आप में भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है।जिसकी जांच होनी चाहिए।

Related posts

चुनाव को लेकर उप जिलाधिकारी ने किया मतदान स्थल का निरीक्षण

ETV News 24

योगी जी न्याय दो– न्याय दो न्याय दो , एसडीएम साहब न्याय दो सरिता देवी मुर्दाबाद के लगे नारे

ETV News 24

पुण्यतिथि पर याद किए गए महाराणा प्रताप

ETV News 24

Leave a Comment