ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

चुनाव को लेकर उप जिलाधिकारी ने किया मतदान स्थल का निरीक्षण

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

करहल तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्र केश सिह द्वारा लोक सभा उप निर्वाचन 2022 के अंतर्गत स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु चुनाव मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण में बरनाहल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सम्बेदनशील श्रेणी के बूथों का निरीक्षण किया गया।

*निरीक्षण के मानक*

*1 संपर्क मार्ग है अथवा नहीं? यदि संपर्क मार्ग है तो क्या वह सही है?*
*2 क्या मतदेय स्थल पर कक्ष कक्षाओं की पर्याप्त व्यवस्था है?*
*3 क्या मतदेय स्थल पर पेयजल की उचित व्यवस्था है?*
*4 क्या मतदेय स्थल पर विद्युत आपूर्ति एवं कक्ष में लगे पंखे एवं प्रकाश व्यवस्था सुचारू है?*
*5 क्या मतदेय स्थल पर शौचालय एवं शौचालय में जलापूर्ति है?*
*6 क्या मतदेय स्थल पर आवश्यकतानुसार रैंप बना है?*
*7 क्या मतदेय स्थल पर अच्छी स्पीड के इंटरनेट की उपलब्धता है?* *8 क्या मतदेय स्थल पर पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध है?*
*9 क्या मतदेय स्थल पर दरवाजे एवं खिड़कियां सही हैं?*

उक्त बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए कन्या प्राइमरी पाठशाला सलूक नगर ,प्राइमरी पाठशाला एमाहसन नगर,प्राइमरी पाठशाला खुशालपुर, प्राइमरी पाठशाला गढ़िया गणेश नगर, प्राइमरी पाठशाला मुगलपुर, प्राइमरी पाठशाला केशोपुर, तथा प्राइमरी पाठशाला प्रहलादपुर का निरीक्षण किया गया ।

उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया है कि प्राइमरी पाठशाला सलूक नगर में पेयजल हेतु हैंडपंप को सही कराने हेतु निर्देशित किया गया है,शेष व्यवस्था सही मिली। एमाहसननगर ,केशोपुर में सही व्यवस्था मिली। प्राइमरी पाठशाला खुशालपुर में पेयजल की व्यवस्था हेतु समरसेबल खराब मिला, तथा हैंडपंप नहीं लगा मिला अतः मौके पर ही ग्राम प्रधान ,सचिव को निर्देशित कर दिया गया कि वे समर्सिबल को रीबोर कराएं तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ।
प्राइमरी पाठशाला गढ़िया गणेश नगर में शौचालय की छत नहीं पाई गई, अतः ग्राम प्रधान को निर्देशित कर दिया गया कि वह शौचालय में छत लगवा दें ताकि पोलिंग पार्टी को कोई परेशानी ना हो । प्राइमरी पाठशाला मुगलपुर में पानी की टंकी निर्माणाधीन होने के चलते गंदा पानी आ रहा था विद्यालय स्टाफ ने बताया कि 2 दिन में पानी ठीक हो जाएगा।
इस दौरान तहसील क्षेत्र के तमाम लेखपाल एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी साथ दिखे

Related posts

एक साथ तीन घरों में लाखों की चोरी/ डाग स्क्वायड सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

ETV News 24

जेईई – एनईईटी परीक्षाओं के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी धरना वही प्रदर्शन महामारी के दौरान छात्रो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ को लेकर बर्दास्त नहीं

ETV News 24

प्रतिभाशाली राशि वर्मा ने बढ़ाया मान हासिल की 143वी रैंक

ETV News 24

Leave a Comment