ETV News 24
देशपटनाबिहार

अवर निबंधन कार्यालय, मसौढ़ी में आम नागरिकों के लिए कोई सुविधा का ख्याल नहीं है

मसौढ़ी में अवर निबंधक कार्यलय में कोई सुविधा का ख्याल नहीं है।यहां प्रतिदिन रजिस्ट्री करवाने आने वाले नागरिकों को घोर परेशानी झेलना पड़ रहा है। यहां न तो आम नागरिकों को पीने के लिए स्वच्छ पेय जल है, नहीं आने वाले महिलाओं / पुरुषों के लिए यहां शौचालय/ मूत्रालय की कोई व्यवस्था है। जिसके कारण पुरुष इधर उधर होकर शौचालय कर लेते हैं। वही महिलाओं को इसकी शरण आसपास के लोगों से लेने पड़ते हैं। आम नागरिकों का कहना है कि सरकार को यहां से प्रतिदिन लाखों-लाख रूपए की राजस्व प्राप्ति होती है। परंतु आम नागरिकों को इसके एवज में कोई सुविधा नहीं मिलती है।यहां साफ-सफाई की स्थिति भी वही है जहां तहां कचड़े का ढेर और गंदगी तथा बदबू फैली हुई मिलेगी।वही दूसरी ओर रजिस्ट्री ओॅफिस के मेन सड़क मुख्य गेट पर चारदीवारी के किनारे भी फुथपाथी दुकानदारों का कब्जा रहते हैं।जिससे आने-जाने वाले जमीन खरीदार या विक्रेता को असुविधा होती है साथ ही गाड़ी लगाने की पार्किंग एरिया में भी कठिनाई होती है वहीं दूसरी ओर वसीका नवीस संजीत कुमार कातिव से बातचीत करने पर पता चला कि यहां रजिस्ट्री आॅफिस के पीछे जो परती जमीन और क्वार्टर है यदि उसे ठीक से बना दिया जाए और कातिव लोगों को बैठने की दोनों तरफ़ शेड, शौचालय,स्वच्छ पानी टंकी और मुख्य द्वार के दोनों तरफ फूल-पत्तियों से पार्किंग बना दिया जाए तब जगह बहुत अच्छा हो जाएगा। परंतु यहां उचित व्यवस्था का घोर अभाव है। सूत्रों से पता चला है कि आॅफिस भवन बनाने हेतु काफी दिनों से यहां पैसा स्वीकृत हुआ है परंतु कोई प्रगति नहीं हुआ है। इस तरह की चर्चाएं भी आम नागरिकों में तेजी से हैं विशेष रजिस्ट्रार साहब से ही संपर्क करने पर स्पष्ट पता चलेगा।वही दूसरी तरफ लोगों को हमेशा सुनने को मिलता है कि निबंधन कार्यालय यहां से अस्थाई रूप से स्थानांतरित होने वाला है जो मसौढ़ी कोर्ट परिसर में कार्य करेगा परंतु कातिव संघ का कहना है यह रजिस्ट्री आॅफिस यहां अंग्रेजों के जमाने से हैं और पर्याप्त ज़मीन के साथ जगह है और सुरक्षित जगह पर है फिर इसे दूसरे जगहों पर शिफ्ट करने का औचित्य क्या है। इस निबंधन कार्यालय से यहां पर कातिव के साथ ही आम नागरिकों जो निबंधन करवाने मोटी रकम लेकर आते हैं वो भी सुरक्षित महसूस करते हैं और यहां पर निबंधन कार्यालय रहने से कई लोगों को रोजगार है खाने-पीने, फोटो स्टेट, होटल आदि लोग अपना इससे जीवन व्यतीत करते हैं। इसलिए कातिव संघ का कहना है यदि रजिस्ट्री आॅफिस को यहां से दूसरे जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा तो हमलोग हड़ताल कर आमरण अनशन पर बैठेंगे और सरकार से यही रहने की मांग करते हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्तागण भी निबंधन कार्यालय जहां है वही रहने और उसे नये रूप देते हुए समूचित व्यवस्था करने की मांग करते हैं जो जनहित एवं जनसुरक्षा में है।

Related posts

बाइक ने महिला को मारा टक्कर महिला की इलाज के दौरान मौत

ETV News 24

बदायूं रेप कांड के खिलाफ महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका, योगी सरकार अपराधियो को बचाने की साजिस में – बंदना सिंह

ETV News 24

मेरे पिता और चाचा मेरे साथ रोज बलात्कार करते हैं।घर में शराब है पिलाते है

ETV News 24

Leave a Comment