ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेश

एस डी एम ने कोरोना पाॅजिटिप शव को पहुँचवाया घाट वही डोम ने शव को दाह संस्कार करने से किया साफ इंकार अधिकारियों के बीच डोम से हुआ तू तू मैं मै

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुलतानपुर – कोरोना पॉजिटिव के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इंकार कर दिया। इससे पुलिस – प्रशासन के हाथ -पाँव फूल गए एसडीएम ने शव को घाट पर पहुँचवाया तो यहाँ डोम ने भी दाह संस्कार से मना करते हुए हाथ जोड़ लिए जिसके बाद अधिकारियों और डोम में कहा – सुनी हो गई जानकारी के अनुसार बीते 18 जून को जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द में एक 55 वर्षीय अधेड़ प्राइवेट कार से दिल्ली से अपने घर पहुँचा था। घर पहुँचते ही सुबह उसकी मृत्यु हो गई गई थी। स्वास्थ्य टीम ने अधेड़ मृत व्यक्ति का सैंपल लेकर जाँच में भेजा था। रविवार 21 जून को अधेड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी तभी से इसका शव रखा हुआ था। मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते शव का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल में होना था। लेकिन जब प्रशासनिक अमला परिजनों के पास शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए पहुँचा तो परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया मंगलवार दोपहर एसडीएम की निगरानी में एक एंबुलेंस से मृतक का शव शहर स्थित सीताकुंड घाट पर भेजा गया, जहाँ कोरोना से जुड़ा मामला देख डोम ने भी हाथ जोड़ लिए।

Related posts

ट्रेनों में हो रहीं प्रवासी मजदूरों की मौतों के खिलाफ़ इनौस कार्यकर्ताओं ने धरना- प्रदर्शन किया

ETV News 24

खिलाड़ियों का उत्साह बढाने पहुंचें रौशन भरद्वाज

ETV News 24

मनचलों से वृद्ध पिता की बचाने में पुत्र की हुई हत्या

ETV News 24

Leave a Comment