ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

आम लोगों की जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त सरकार की दोहरी नीति से

रोजी खातून
चरपोखरी/भोजपुर
बिहार ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जीतेन्द्र मौर्य ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति से हम सभी परेशान हैं। वे स्थानीय होटल ग्रांड सभागार में मंच की जिला इकाई द्वारा आयोजित कोविड-19 विषय पर मुख्य वक्ता पद से पद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार हम सभी को बार-बार आश्वासन देकर चुप करा देती है। लेकिन हमारी समस्याओं पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है। डॉ. मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पटना की एक सभा में घोषणा की थी कि ग्रामीण चिकित्सकों को राज्य की चिकित्सा सेवा से जोड़ा जाएगा लेकिन राज्य चिकित्सा सेवा से जोड़ने के सवाल पर सरकार वार्ता तक करने का समय नहीं दे रही। मंच के प्रदेश महासचिव डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि राज्य की सरकार के हर परिस्थिति में साथ देते हुए अब निराश हो चुके है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराब बंदी, मानव श्रृंखला और जल जीवन हरियाली जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर योगदान दिए, लेकिन हमारी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने कहा कि अगर समय रहते मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं करते है तो आगामी विधान सभा चुनाव में अपने बीच से प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेंगे। ताकि हमारे विजयी प्रत्याशी हमारी मांगों के लिए विधान सभा में आवाज उठाएं। अन्य ग्रामीण चिकित्सकों ने कोविड-19 के मद्देनजर लोगों से अपील की कि योगा करें और स्वस्थ रहें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष सह सामाजिक सेवक डॉ. जेएन उपाध्याय ने की। वक्ताओं में डॉ. चन्द्रभूषण प्रसाद, डॉ. कमल कुमार सिंह, डॉ. महेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. सचिन दुबे, डॉ. हरेराम पाण्डेय, डॉ. देवानंद सिंह, डॉ. विजय कांत, डॉ. काशीनाथ पाण्डेय, डॉ. भृगुनाथ ठाकुर, डॉ. टोनी शर्मा, डॉ. बृजबिहारी सिंह, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. उदय सिंह थे।

Related posts

बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाजरत

ETV News 24

संविधान के शिल्पकार डॉo भीमराव अंबेडकर के 134 वें जयंती पर कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ETV News 24

बाइक साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दोनो गंभीर जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment