ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

भोजपुर के शहीद चंदन सिंह का नाम अंकित होगा दिल्ली शहीद स्मारक पर

रूबी कुमारी
आरा/भोजपुर
चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद जवान चंदन का नाम दिल्ली के शहीद स्मारक पर दर्ज होगा। उक्त बातें दिल्ली भाजपा सांसद सह भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कही। वे शाम शहीद चंदन के परिजनों से मिलने जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव पहुंचे थे। चंदन के घर पहुंचते ही दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा सांसद भावुक हो गए। उन्होंने शहीद के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। परिजनों से दु:ख दर्द बांटा। परिजनों को अपना मोबाइल का नंबर देकर कहा कि वे हर सुख- दुख में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद चंदन कुमार की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। सांसद ने अपना मोबाइल नंबर शहीद के पिता को दिया कि कोई भी दिक्कत होने पर बेटा समझकर उन्हें याद करेंगे। परिजनों ने आरा- मोहनियां एनएच- 30 से ज्ञानपुरा तक सड़क को शहीद के नाम से रखने की मांग की। तोरणद्वार और खेल मैदान भी शहीद के नाम से बनवाने की मांग रखी। सांसद मनोज तिवारी ने स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री से बातकर पुरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहीद चंदन देश का बेटा है। सम्पूर्ण देश चंदन पर गर्व करता है। परिजनों से मिलने के बाद सांसद शहीद के अंतिमसंस्कार स्थल पर गए। जहां, करीब आधा घंटे तक रहे। साथ में मौके पर पूर्व विधायक भाई दिनेश, प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर, जिला अध्यक्ष प्रेम रजन चतुर्वेदी, कौशल विद्यार्थी, दुर्गाचरण, बीरेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुभाष यादव, डब्बू ठाकुर सहित अन्य लोग थे। फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव भी स्वजनों से मिले
जगदीशपुर,(भोजपुर): भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह गायक खेसारी लाल यादव सोमवार को बिहार रेजिमेंट के जवान शहीद चंदन कुमार को श्रद्धांजलि देने उनके गांव ज्ञानपुरा पहुंचे। खेसारी लाल यादव ने सबसे पहले शहीद चंदन कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। परिजनों से मुलाकात कर फिल्म अभिनेता ने शहीद चंदन कुमार की वीरता का बखान करते हुए कहा कि देश के लिए शहीद होनेवाले भोजपुर के वीर सपूत पर पूरे देश को नाज है। उन्होंने शहीद के पिता ह्रदयानंद सिंह को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि वे भी उनके बेटे की तरह है। आपलोग जब भी उन्हें बुलाएगें, वे जरूर आयेंगे। खेसारी लाल यादव ने शहीद चंदन कुमार के पिता ह्रदयानंद सिंह व भाई देवकुमार, संजीत कुमार एवं गोपाल कुमार से कहा कि वे हमेशा आपके परिवार के साथ बेटा व भाई बनकर खड़ा रहेंगे।

Related posts

एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

ETV News 24

अयोध्या से आए अक्षत का वितरण किया गया

ETV News 24

लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य दंपती की मौत, दौड़ी शोक की लहर

ETV News 24

Leave a Comment