ETV News 24
देशबिहाररोहतास

कर्ज केंद्र आवश्यकता पूरी करेगी ग्राहकों का

रूबी कुमारी
आरा/भोजपुर
जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ऋण केन्द्र ग्राहकों की जरुरतों को पूरा करेगा। वे पीएनबी ऋण केन्द्र का दीप जलाकर उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। कार्यक्रम में शामिल ग्राहकों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि पीएनबी द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। जिला पदाधिकारी ने पीएनबी को देश का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक बनाने पर बधाई दी। बैंक के मंडल प्रमुख मो. माशूक रजा ने जिला पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त सही ऋण प्रस्ताव को अवश्य स्वीकृत किया जाएगा। पीएनबी ऋण केन्द्र के सहायक महाप्रबंधक पार्थो गांगुली ने उपस्थिति अतिथियों को यह भरोसा दिलाया कि ऋण केन्द्र के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। ताकि ग्राहकों को समयानुसार ऋण प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में शामिल बैंक के अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक जैनेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि पीएनबी, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विधिवत विलय आज हुआ। इसी के साथ पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक बन गया है। उन्होंने कहा कि पीएनबी ऋण केन्द्र द्वारा जरुरतमंद ऋणधारकों को खुदरा ऋण, कृषि ऋण और एमएसएमई ऋण (राम) को सुलभ व त्वरित रुप से एक छत के नीचे देने का काम किया जाएगा। श्री वर्मा ने बताया कि उदघाटन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शाखाओं द्वारा 18 ऋणधारकों को 332 लाख के विभिन्न येाजनाओं के तहत ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर शामिल अन्य प्रमुख लोगों में मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, विजय कुमार, अवधेश कुमार राय, विजय कुमार अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी थे।

Related posts

बिहार के सरकारी स्कूल में 18 लाख से अधिक बच्चे फ़र्ज़ी, समस्तीपुर में 70,000

ETV News 24

चकमहेशी पंचायत के उतरा साधी चौक से भुसकौल जाने वाली मुख्य सड़क पर सालोंभर लगी रहती है पानी ग्रामीणों व राहगीरों को होती है दिक्कतें

ETV News 24

लोजपा जिलाध्यक्ष का पहल, जेई मेन और नेट के परीक्षार्थियों को मुफ्त परीक्षा सेंटर तक पहुचाने की व्यवस्था

ETV News 24

Leave a Comment