ETV News 24
देशबिहाररोहतास

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में महा जाम के चलते कई घंटे यातायात हुए बाधित प्रशासन भी परेशान

सासाराम रोहतास जिला के सासाराम शहर की मुख्य सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या से पूरे सासाराम के शहर वासियों को जूझना पड़ रहा है। आज सोमवार के दिन करीब 10:00 बजे से लेकर शाम तक भीषण सड़क जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा।
खासकर करोना जैसी महामारी को लेकर अभी सरकार एवं प्रशासन यह दावा करने में लगी हुई है कि हमारे जिले में सभी सुरक्षित हैं लेकिन आज सोमवार के दिन जाम की समस्या इतनी भयावह थी कि वहां प्रशासन ट्रैफिक पुलिस लाचार एवं विवश थी। इस दौरान पोस्टर आफिस चौराहा से लेकर फजलगंज तक, गौरक्षणी ओवरब्रिज होते हुए पोस्ट ऑफिस तक, डेहरी से आने वाले रास्ते में
धर्मशाला से आगे तक सारे नियम ताक पर रखकर प्रशासन की भी कुछ गाड़ियां विपरीत दिशा में खड़ी थी। इस दौरान बस पर आम पब्लिक भी टेंपो वाले भी मोटरसाइकिल से लेकर एंबुलेंस तक सभी इस जाम में विवश नजर आए। महज 100 मीटर की दूरी पर हमारे जिले की जिला अधिकारी का ऑफिस है क्या इस जाम को लेकर उन्हें इसकी जानकारी नही हुई होगी। इस जाम में हमारे A S P सासाराम की भी गाड़ी विपरीत दिशा में फंसी हुई नजर आई। सड़क जाम में फंसने के कारण मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी ।इधर मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सड़क जाम हटाने में काफी मशक्कत करते देखा गया
कई बाइक वाले गलत लेन में अपनी बाइक को लेकर यातायात नियमों को ताक पर रखकर सड़क जाम को और बढ़ावा दे रहे थे । इस समस्या से लोगों को कब तक निजात मिल सकेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है इधर बारिश का मौसम के साथ-साथ भीषण गर्मी का प्रकोप और ही परेशानी दे रहा है । इस जाम की समस्या को लेकर पूर्व में बस स्टैंड को यहां से हटा कर बेदा किया गया था लेकिन आज तक वह भी सफल ना हो सका इसे प्रशासन की लाचारी कहें या विवशता। यह प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है काफी देर तक वाहन एक जगह है फंसे रहे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

Related posts

बाइक की चोरी

ETV News 24

धनरुआ के क्‍वारंटाइन सेंटर में फैली गंदगी से प्रवासियों की बढ़ी मुश्किलें , विधायक से लगाई गुहार

ETV News 24

एम वी फाउंडेशन के द्वारा प्रखंड स्तरीय शिक्षा समितियों की कार्यशाला का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment