ETV News 24
देशपटनाबिहार

सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी

प्रधान संपादक-सरफराज आलम
पटना– वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है| सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है| आज भी माननीय मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिए हैं| माननीय मुख्यमंत्री ने कहा है कि वलनरेबल सेक्शन्स के जो लोग हैं, उनका विशेष रूप से ख्याल रखने की आवश्यकता है| इसमें 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के स्वास्थ्य पर योजनाबद्ध तरीके से विशेष ध्यान देने की जरूरत है| कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है, इसलिए मास्क के प्रयोग को और अधिक बढ़ावा देनें की आवश्यकता है| इसके लिए पुनः एक अवेयरनेस कैम्पेन चलाई जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें| मीडिया संस्थान भी लोगों को मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें|
श्री अनुपम कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि को-मार्वेडिटी के केसेज को लेकर ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है| इसके लिए मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है कि सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा कर इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें| स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है कि इसके लिए स्ट्रैटजी बनाये| अत्यधिक संक्रमण प्रभावित क्षेत्र से अपने गृह राज्य बिहार आनेवाले लोगों के क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां विशेष स्क्रीनिंग अभियान चलाकर योजनाबद्ध तरीके से अधिक से अधिक टेस्टिंग की जाय ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके| मॉनसून का आगमन हो चुका है और अगर बाढ़ की संभावना बनती है तो जिला प्रशासन के समक्ष कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बाढ़ से बचाव की भी चुनौती होगी| इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी रखी जाय| स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन वार्डस की जो सुविधा दी गयी है, वहां आकस्मिक परिस्थिति के लिए रक्षित ऑक्सीजन सिलिंडरों की संख्या बढ़ाने का माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है| टेस्टिंग का रेंज बढ़ाते हुए वाइड लेवल पर टेस्टिंग किया जाए| माननीय मुख्यमंत्री ने कहा है कि अवेयरनेस ड्राइव पर पुनः फोकस किया जाय और माइकिंग एवं अन्य सभी प्रचार माध्यमों से लगातार अवेयरनेस ड्राइव चलाया जाय|
सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क ने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी परिवारों के लिए 21 लाख 17 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं जिनका 25 जून से वितरण प्रारंभ होगा| खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 15 जुलाई तक नये राशन कार्ड का वितरण पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है| रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों का निरंतर अनुश्रवण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 66 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ 80 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 63 हजार 476 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,808 हो गयी है। कल 6,550 सैंपल्स की जांच की गयी। टेस्टिंग कैपेसिटी लगातार बढ़ायी जा रही है| पिछले 24 घंटे में कोरोना के 206 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। 24 घंटे में 136 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 5,767 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,988 एक्टिव मामले हैं। कोरोना संक्रमण के कारण दिनांक 21.06.2020 को पटना जिले के एक 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है जो अन्य बिमारियों से भी ग्रस्त थें|
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 26 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 66 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। इस दौरान 17,934 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 4 करोड़ 48 लाख 71 हजार 860 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के दौरान 01 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 10 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है| 502 वाहनों को जब्त किया गया है और 13 लाख 04 हजार 500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

Related posts

बी एल ओ ने सैदपुर पंचायत के मुखिया, पति, व अन्य कई मतदाताओं को मृत्य घोषित किया मुखिया ने की प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत

ETV News 24

भाजपा प्रदेश महामंत्री मृतक के परिजनों से मिले

ETV News 24

बढ़ रहे छिनतई की घटना, बिगडती विधि व्यवस्था पर जल्द रोक लगे – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment