ETV News 24
खगड़ियाबिहार

बढ़ रहे छिनतई की घटना, बिगडती विधि व्यवस्था पर जल्द रोक लगे – किरण देव यादव

खगड़िया

# बढ रहे छिनतई की घटना, गिरती विधि व्यवस्था, स्मैक ड्रग्स शराब के बिक्री एवं सेवन के खिलाफ एसपी का किया गया पुतला दहन

# समाहरणालय के समक्ष किया गया धरना प्रदर्शन सभा
# शराब माफिया एवं झपटमार गिरोह पर जल्द अंकुश लगे – धर्मेंद्र कुमार
# विधि व्यवस्था में सुधार नहीं तो जल्द होगा आंदोलन तेज – संजय सिंह
देश बचाओ अभियान के बैनर तले जिले में गिरती विधि व्यवस्था, बढ़ते छिनतई की घटना , स्मैक ड्रग्स शराब का बिक्री व सेवन करने, झपटमार गिरोह एवं शराब माफिया भ्रष्टाचार महंगाई , स्टेशन – मालगोदाम रोड की जर्जरता के खिलाफ समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन सभा किया गया। तथा पुलिस प्रशासन, एसपी का पुतला दहन किया गया।
प्रदर्शन में देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव , अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार , शहीद ए आजम भगत सिंह नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज, राकांपा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह , उपेंद्र प्रसाद, अमरजीत कुमार, मुकेश कुमार सिंह , उदय शंकर, अधिवक्ता कैलाश यादव, मदन मोहन आदि ने जिले के गिरती विधि व्यवस्था, झपटमार गिरोह द्वारा छिनतई की लगातार घटना, स्मैक ड्रग्स शराब के बिक्री एवं सेवन पर के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से उक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से चित्रगुप्त थाना अध्यक्ष जिम्मेवार है , बावजूद इसके एसपी खामोश हैं । किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । आए दिन दिनदहाड़े लगातार घटनाएं घट रही है । उस पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन असफल है । माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि घटना पर जल्द से जल्द रोक लगे, अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त खगड़िया का निर्माण में आमजन भाग लें।

Related posts

CSP खुलते ही दो की संख्या में घुसे बदमाश ने संचालक को गोली मार रुपयों से भरा बैग लूटा, बैग में करीब था साढ़े 6 लाख रुपए

ETV News 24

पुलिस प्रशासन ने पत्रकार सुभाष कुमार की हत्यारे के घर पर चलाया बुलडोजर , की कुर्की जप्ती

ETV News 24

विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गई और साथ ही संस्था के अपराजिता प्रयास और सहयोग किया गया

ETV News 24

Leave a Comment