ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

महिला दरोगा के साथ तीन अन्य सड़क दुर्घटना में घायल

रोजी खातून
चरपोखरी
भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर नगरी गांव के समीप देर रात एक अनियंत्रित कार एवं ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर में कार में सवार महिला दारोगा और उनके पति समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। सदर अस्पताल,आरा से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए है। हादसा रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास का है। इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। घायल महिला दारोगा पटना जिले में पदस्थापित बताई जाती है। हादसे में चालक समेत दो को गंभीर चोटें आई है। चालक का संतुलन बिगड़ने से हादसा होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पटना जिले के मनेर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा रागनी कुमारी सोमवार की रात अपने पति कृष्ण कुमार सिंह के साथ अल्टो कार से कैमूर जिला अपने घर जा रही थी। इस बीच आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर नगरी गांव के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद अनियंत्रित कार पहले से सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। जिससे कार में सवार महिला दारोगा रागिनी कुमारी , उनके पति कृष्ण कुमार सिंह, अमर नाथ पांडेय एवं सोनू कुमार घायल हो गए। बाद में गश्ती पार्टी की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा भेजा गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल चालक समेत दो को पटना रेफर कर दिया। इधर, थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के अनुसार हादसे में उनकी गश्ती गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। कार का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रैक्टर पहले से सड़क किनारे खड़ा था। चालक को झपकी आने से दुर्घटना होने की होने की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

रोहतास पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक आयोजित 

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस ने लूट व हत्या कांड में आधा दर्जन से अधिक अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

स्थापना दिवस पर महिला हित की मांगों को लेकर ऐपवा ने दलित बस्ती से निकाला जुलूस

ETV News 24

Leave a Comment