ETV News 24
देशपटनाबिहार

मसौढी में कर्पूरी चौक पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस मो0 अरफराज साहिल के नेतृत्व में चीन द्वारा गलवान घाटी में भारतीय सेना पर किये गए हमले

मसौढ़ी कायराना हमले में शहीद देश के वीर जवानों के सम्मान में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए।इस दौरान शहीदों की तस्वीरों पर कैंडल जलाकर श्रधांजलि अर्पित किया।वही प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव मो0 अरफराज साहिल ने कहा कि 5 मई से ही केंद्र सरकार भारत-चीन बॉर्डर के हालात पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है।हमलोग देशवासी चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का संकल्प लेते हैं।कल हमारे 20 बहादुर सैनिक सहित 1 कर्नल वीरगति को प्राप्त हुए।भारतीय युवा कांग्रेस कडे़ शब्दों में निंदा करती है।प्रधानमंत्री जी!देश की खातिर हम सभी आपके साथ खड़े हैं। देश की संप्रभुता और अखंडता से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा।भारतीय सेना को नमन।
वही श्रदाजंली अपिॅत करने वालो में पूर्व महासचिव मृत्युजंय पाणडेय,पटना जिला कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष ईन्द्रमणी देवी,अबोध कुमार शेरा,उपाध्यक्ष पिन्टु रजक, फिरोज एराकी,रिंकु एराकी,जन अधिकार युवा परिषद सचिव विकास यादव,गुड्डु आलम,गुड्डु अंसारी,छोटु एराकी,आदि साथी मौजुद रहे।

Related posts

भागलपुर में कोरोना विस्फोट से शहर भयभीत

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर पंचायत स्थित बरगमा जन औषधि केंद्र पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों की मुफ्त चिकित्सा सलाह दी गई

ETV News 24

आठ सालों से लंबित अनुदान समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षकों ने बुधवार को विधायक शाहीन के आवास का घेराव किया

ETV News 24

Leave a Comment