ETV News 24
देशबिहाररोहतास

भाकपा ने उक्त जमीन को बंदोबस्त करने की मांग

करगहर –प्रखंड के रूपैठा ग्राम में भू स्वामियों द्वारा 60 बरस से घर बनाकर रह रहे भूमिहीन अति पिछड़ा वंचित समाज के पूर्णमासी साह पिता स्वर्गीय सूर्यनाथ साह की झोपड़ी नुमा घर में आग लगाकर लगभग पचास की संपत्ति सहित पूरे घर को जलाकर खाक कर दिया गया है। विवाद का कारण है की पूर्णमासी साह के बाप दादा उक्त जमीन के पीछे रह रहे भू स्वामियों के बाप दादा को पैसे देकर जमीन लिया गया था भू स्वामियों द्वारा बताए गए जमीन पर इनके बाप घर बना कर एवं जमीन में पेड़ पौधे लगाकर साग सब्जी रोपकर तथा मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते थे।इस जमीन का साह जी के नाम से 15 डिसमिल अवैध दखल कब्जा का कागज भी है इसके बावजूद भी अंचलाधिकारी करगहर द्वारा भूमिहीन पूर्णमासी साह के खपरैल झोपड़ी नुमा मकान को ध्वस्त कर दिया गया, इस घर के अलावा कहीं घर नहीं होने के कारण उनका परिवार वहीं पर झोपड़ी नुमा घर बना कर अपने बाल बच्चों के साथ गुजर-बसर कर रहे थे लेकिन भूस्वामी इनके परिवार को खदेडकर उक्त घर को जलाकर राख कर दिया गया एवं पूनः साह परिवार को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर कर दिया गया ।अंचलाधिकारी करगहर द्वारा 5 डिसमिल जमीन बंदोबस्त करने वादा किया गया था लेकिन आज तक जमीन बंदोबस्त नहीं किया गया ।पूर्णमासी शाह ने बताया कि उपरोक्त भू स्वामियों का ताल पोखर के जमीन में पक्का का मकान बना हुआ है जिसे अतिक्रमण मुक्त करने का अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस भी दिया गया है लेकिन भू स्वामियों का घर न तोड़ कर मुझ जैसे अति पिछड़ा वंचित समाज के भूमिहीन गरीब का घर तोड़कर खुले आसमान के नीचे आने पर मजबूर कर दिया गया, पूर्णमासी शाह द्वारा थाना में भू स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है .इस दुखद घटना पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी करगहर आक्रोश पूर्ण रोष प्रकट करती है तथा शासन प्रशासन से उचित कानूनी करवाई के साथ ही साथ पूर्णमासी साह को उक्त जमीन को बंदोबस्त करने की मांग करती है अन्यथा बाध्य होकर आक्रोशपूर्ण आंदोलन चलाया जाएगा।

Related posts

देश का धरोहर सेवानिवृत्त शिक्षक,कविकार, लेखककार को नम आंखों से दी गई श्रधांजलि

ETV News 24

समस्तीपुर विभूतिपुर:-पति ने पत्नी को कुदाल से की निर्मम हत्या, हत्या कर खुद पहुंचा थाना

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस ने 6 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स से हुए एक करोड़ रुपए के जेवरात लूट मामले का खुलासा किया है

ETV News 24

Leave a Comment