ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा तथा भंडारा का किया गया आयोजन

रूबी कुमारी
आरा
भोजपुर जिला के मुख्यालय शहर में कर्म और धर्म कुल महानता देते हुए शहर वासियों ने चार दिवसीय शिवपुर-फरहदा शिवमन्दिर के जीर्णोद्धारएववं प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ सम्पन्न हुआ। इस दौरान दोपहर 2 बजे दिन से 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन आरम्भ होकर अगले दिन भंडारा व सांंस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। अखंड कीर्तन में शास्त्रीय संगीत के ब्यास उत्तम सिंह (बासदेवपुर), शशिकुमार कुमार सिंह (शिवपुर), जितेंद्र तिवारी, योगेंद्र सिंह, भूअर यादव व्यास (सेमरिया), दुर्ग टोला व नयका टोला गांंव की कीर्तन मण्डली गायन का मुख्य आकर्षण का केंद्र था। कलाकारों में वाद्य यंत्रों में तबला, नाल, ढोलक वादक विनय तिवारी, भीम यादव, संजय साह, योगेंद्र सिंह, हारमोनियम-बैंजू जोड़ी वादक के रूप में कई नामी गिरामी कलाकारों ने अपने कला का जलवा बिखेरा।
उसके बाद भंडारा का आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किये। भंडारे की रात भोजपुरी गायक जियालाल ठाकुर, उत्तम सिंह, शशि कुमार उर्फ डोमन सिंह अपने-अपने मण्डली के साथ पूरी रात गीत-संगीत से पूरे इलाका धर्ममय रहा। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विभिन्न तिथियों को बखोरापुर मठिया व नथमलपुर मठिया के महंथ पधारे और ग्रामीणों को भव्य कार्यक्रम की सराहना किया। कहा कि फरहदा-दुर्गटोला पथ के शिवपुर खाल में पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार क्षेत्र में लोगों के बीच धार्मिक भावना को जागृत कर रहा है। इससे पूरे समाज का कल्याण होगा। इस मौके पर राजू बाबा ने मंदिर का नामकरण शिवेश्वर महादेव रखा। प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में जयराम सिंह, सिद्धु सिंह, रंजीत सिंह, विनोद सिंह, राज किशोर सिंह, बवना बाबा, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, हरेंद्र पांडेय व अन्य तत्पर थे।

Related posts

समस्तीपुर जिला के ताजपुर में पानी से परेशान लोगो ने बांस, बल्ला, खुरपी, कुदाल लेकर माले कार्यकर्ताओं ने खुद जलनिकासी कराए

ETV News 24

आपसी विवाद में महिला पुरुष पांच जख्मी

ETV News 24

एसडीओ- डीएसपी समेत दर्जनभर अधिकारियों की उपस्थिति में पांडे पोखर फर्जीवाड़ा की जांच के बाद माले का आंदोलन समाप्त- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment