ETV News 24
देशबिहाररोहतास

भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराना प्राथमिकता: मंत्री

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम
रोहतास जिला में जिन गरीबों के पास बसने के लिए जमीन नहीं है, उसे चिन्हित कर सरकार पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। जमीन उपलब्ध नहीं होने पर जमीन खरीदकर उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। ताकि राज्य का कोई भी गरीब परिवार भूमिविहिन नहीं हो। जमीन उपलब्ध कराने के बाद सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। उक्त बातें प्रखंड सभागार में रविवार को विज्ञान व प्रौद्यौगिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने अलग-अलग गांवों से पहुंचे भूमिहीन परिवारों के बीच उन्हें वास जमीन का कागज वितरण करने के बाद कही।
उन्होंने अपने हाथों 50 परिवारों को पांच-पांच डिसमिल जमीन का कागजात वितरण किया। उन्होंने कहा कि कई जगहों से शिकायतें मिलती है कि गरीब परिवार पीएम आवास योजना की सभी पात्रता पूरी करने के बाद जमीन नहीं होने के कारण लाभ से वंचित हो जाता है। मंत्री ने पर्चा वितरण के बाद मौके पर मौजूद सीओ को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थियों को दखल कब्जा में कोई परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखना होगा। एसडीओ विजयंत ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित किया जाता है व चयनित भूमिहीन परिवारों को पर्चे दिये जाते हैं। प्रखंड के कुम्हौरा, बेलहन, अरंग, मनिहारी, खनिता, भैरोडीह, चिलबिला, विधिखाप (मठियां), बेलहन, राजपुर, तुर्की व नटवार कला के लोग पहुंचे थे। इसके पूर्व 75 भूमिहीन परिवारों को पर्चा दिया गया था। मौके पर डीएसपी राजकुमार, सीओ बासुकीनाथ सिंह, रवि भेलारी, मान सिंह, संजय सिंह, अनिल सिंह, बंटू सिंह, सलिल सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि थे।

Related posts

महिलाओ ने शुरू किया जैविक खाद का निर्माण

ETV News 24

समस्तीपुर कोर्ट गवाही देने जा रहे युवक की हत्या मामले में राजीव राय समेत चार पर एफआईआर

ETV News 24

जागरूकता ही एड्स से बचाव कर सकता है —-डॉ एसबी प्रसाद

ETV News 24

Leave a Comment