ETV News 24
देशबिहाररोहतास

गरीब के झोपड़ी में लगाई आग हजारों की संपत्ति जलकर राख

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –-थाना क्षेत्र के रूपैठा गांव में रविवार को एक झोपड़ी में गांव कुछ लोगों ने आग लगा दी । जिससे झोपड़ी में रखे हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रुपैठा निवासी भूमिहीन पूर्णमासी साह सरकारी भूमि में झोपड़ी बनाकर वर्षों से रह रहा था।उक्त झोपड़ी गांव के ही कुछ लोगों के जमीन के आगे निर्मित था।जिसे लेकर वे झोपड़ी हटाने का बार-बार दबाव दे रहे थे ।जब उसने झोपड़ी नहीं हटाई तो उसमें आग लगा दी । जिसमें रखें अनाज ,कपड़ा ,बर्तन बिछावन सहित पचास हजार रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई ।आज उस भुमिहीन का परिवार खुले व दुसरे के घर में रह रहे है। इस मामले में पूर्णमासी साह ने एफ आई आर दर्ज कराई है जिसमें रूपैठा निवासी ,राजकुमार राय, विपिन राय और चंदन राय। परशुराम राय, शिवजी राय को नामजद अभियुक्त बनाया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts

डॉक्टरों की मनमानी,रुपयों की लालच में नाजुक बच्चों की ली जान

ETV News 24

रोहतास जिले में बदहाल पड़े अम्बेडकर छात्रावास को सुधारने एंव रोहतास जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री डॉ.अशोक चौधरी से मिले भीम आर्मी रोहतास जिला प्रभारी क्रांतिकारी अमित पासवान

ETV News 24

दलित-गरीब हितैषी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन तेज- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment