ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

निजी वाहनों के द्वारा यातायात करने वाले यात्री से वसूल रहे हैं मनमानी पैसे

रोजी खातून
चरपोखरी
भोजपुर लॉक डाउन में यातायात करने वाले यात्रियों से निजी वाहनों द्वारा चरपोखरी प्रखंड क्षेत्र में मनमानी किराए वसूले जा रहे हैं कई यात्री बताते हैं कि गाड़ियां कम चलने के वजह से गाड़ी मालिकों तथा चालकों द्वारा यात्रियों से जानबूझकर किराए बढ़ा चढ़ाकर लिए जा रहे हैं जो कि सरकार की कोई आदेश नहीं है कि यात्री से किराया औसत से अधिक लिया जाए परंतु यात्री करे तो क्या कोविड-19 के चलते सभी लोग परेशान कई लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं उन्हें घर पर आना जरूरी है या फिर कई घरों में आवश्यकतानुसार समाने समाप्त हो चुकी है जिसको बाजार से लाना जरूरी है जिसके कारण वश बाजार जाने के लिए टैक्सी गाड़ियों का उपयोग कर रहे हैं जिन पर औसत किराया से अधिक वसूला जा रहा है जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है एक तरफ आम पब्लिक हो या कोई भी सभी लोग कोरोना के चलते परेशानी का सामना कर रहे हैं वहीं महंगाई किराए से शुरू हो चुकी है आगे पता नहीं किस-किस चीजों का महंगाई से सामना करना पड़ेगा

Related posts

प्रखंड टॉपर अमित को प्रमुख ने किया सम्मानित

ETV News 24

राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 31 जुलाई को समस्तीपुर ओभरब्रीज चौराहा जाम करेंगे किसान

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के ताजपुर-हलई मुख्य मार्ग पर निकसपुर कॉलेज के निकट बोलेरो चालक संतुलन खोकर एक पेड़ से जा टकराया

ETV News 24

Leave a Comment