ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत माधोपुर में नल जल योजना से पानी नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वार्ड सदस्य पर लगाया मनमानी का आरोप,जिला पार्षद पति अभिषेक कुमार अनल के आश्वासन पर हटा जाम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

रोसड़ा अनुमंडल।अनुमंडल के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के विभूतिपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 11 में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी सात निश्चय सातनिश्चय नल जल योजना से पानी नहीं मिलने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने खोकसाहा कल्याणपुर के मुख्य पथ को किन्हेरी टोला के पास सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी किया।वही वार्ड सदस्य अशोक नोनिया पर मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि 3 साल पूर्व ही नल जल योजना का पानी टंकी बना लेकिन अभी तक हम लोगों को पानी नहीं मिल रहा है जब सड़क जाम की भनक लगी तो वार्ड सदस्य अशोक नोनिया ने आनन-फानन में नल का टोटी लगाना शुरू कर दिया। घंटोभर सड़क जाम होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जब इसकी जानकारी जिला पार्षद सदस्य रिना राय के पति अभिषेक कुमार अनल को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया वहीं वार्ड सदस्य बात कर 5 दिनों में नल जल योजना के तहत ग्रामीणों को पानी मिल जाने अन्यथा नहीं मिलने की पदाधिकारियों से कार्रवाई कराने की आश्वासन पर जाम हटा दिया गया।

Related posts

दो गुटों के बीच हुआ हिंसक झड़प कई लोग घायल, एक अस्पताल में भर्ती

ETV News 24

फिर लटका समस्तीपुर शहर भोला टॉकीज गुमती पर ओवरब्रिज का काम

ETV News 24

यात्री शेड़ में कार ने मारी टक्कर,चालक सहित तीन सवार जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment