ETV News 24
Other

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को कॉलेज मोड़ व थाना भवन के समीप टिकारी बीडीओ वेद प्रकाश के नेतृत्व में मगध इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं, एन एल मोटर्स एजेंसी व कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। चलाये गये जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं व एजेंसी के कर्मियों द्वारा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे चालको व बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई गई और गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी दिखाई गई। जागरूकता अभियान में शामिल लोगों द्वारा वाहन चालकों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की अपील की। वहीं बीडीओ वेद प्रकाश ने भी लोगो से नियमतः वाहन चलाने की अपील की । वाहन चालकों के हेलमेट व सीट बेल्ट नही लगाये जाने पर भेंट किये गए फूल के बाद वाहन चालकों ने भी हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने की शपथ ली और लोगो को शुक्रिया अदा किया। और सड़क पर सुरक्षा का ख्याल रखते हुए वाहन चलाने की अपील की। जागरूकता अभियान में बीडीओ श्री प्रकाश के अलावा मगध इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार, एन एल मोटर्स एजेंसी के संचालक अजीत कुमार, थानाध्यक्ष राम लखन पंडित, कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय किशोर निराला सहित कई लोग शामिल थे।

Related posts

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ओडियो कौन्फ़रेन्स के द्वारा शेखपुरा जिला का जायजा

admin

CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिए दिशा-निर्देश

admin

शहर के सामाजिक कार्यकर्ता उमेश गुप्ता उर्फ टनटन का असमायिक निधन

admin

Leave a Comment