ETV News 24
देशपटनाबिहार

जरूरतमंद लोगों के सहायतार्थ कच्चा खाद्य सामग्री, मास्क, डिटाॅल साबुन आदि के वितरण

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी शाखा की ओर से कोरोना वायरस को लेकर किये गये लाॅकडाउन के प्रारंभ से लेकर आज तक येन-केन-प्रकारेण जरूरतमंद लोगों के सहायतार्थ कच्चा खाद्य सामग्री, मास्क, डिटाॅल साबुन आदि के वितरण का कार्य लगातार जारी है । अब तक एक हजार से भी अधिक लोगों को विभिन्न प्रकार के सहयोग प्रदान किये जा चुके हैं । इनमें लगभग दो दर्जन ऐसे परिवार हैं जो पूरी तरह से रेड क्राॅस पर ही आश्रित रहें और प्रत्येक सप्ताह उन्हें नियमित रूप से कच्चा राशन उपलब्ध कराये गये । इस पुनीत अभियान में भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी बिहार राज्य ईकाई पटना, संस्था के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार जी, रेड क्राॅस के प्रभारी विश्वरंजन, मसौढी के सामाजिक सोच रखने वाले उदार हृदय के लोग, शिक्षाविद, व्यवसायी गण व रेड क्राॅस परिवार के सदस्य और स्वयंसेवक प्रमुख रूप से शामिल हैं । रेड क्राॅस सोसाइटी की ओर से कोरोना फाइटर्स व मसौढी क्षेत्र के सक्रिय वोल्युन्टियर्स के मध्य दो हजार पीस कोल्ड ड्रिंक के बोतल का भी वितरण किया गया ।

Related posts

लूट पाट रंगदारी जान से मरने के नियत से हमला करने वाला अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाने की पुलिस द्वारा अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी पंकज कुमार उर्फ सोनू निगम को उसके अन्य 03 साथियों के साथ किया गया गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर में प्रेमिका के साथ बाइक पर देखा तो गांव वालों ने पकड़कर प्रेमी की पिटाई कर दी

ETV News 24

Leave a Comment