ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाने की पुलिस द्वारा अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी पंकज कुमार उर्फ सोनू निगम को उसके अन्य 03 साथियों के साथ किया गया गिरफ्तार

इस प्रकार एक बड़ी अपराध की योजना को किया गया विफल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अपराधीयों के पास से 02 लोडेड देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल एवं चोरी की एक मोटरसाईकिल समेत कुल 02 मोटरसाईकिल बरामद ।

कुख्यात अपराधी पंकज कुमार जिला एवं अन्तर जिला अन्तर्गत लूट, आर्म्सएक्ट जैसे गंभीर कांडों में वांछित है। पंकज कुमार दूसरे जिला से अपराधियों को बुलाकर देता था, लूट, आर्म्स एक्ट, चोरी जैसे गंभीर घटना को अंजाम ।

घटना 28.12.2023 को पु०अ०नि० राजीव कुमार विशेष छापेमारी हेतु बल के साथ थाना से प्रस्थान किये थे। इसी कम में गुप्त सूचना मिली की 05-06 अपराधकर्मी ग्राम सैदपुर पुल के नीचे केवल बाबा मंदिर के सामने मोटरसाईकिल लगाकर बैठे हुये है एवं किसी बड़ी को अंजाम देने की योजना बना रहे है।

उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुये 04 अपराधकर्मीयों को पकड़ा गया एवं 02 अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। पकड़ाये अपराधकर्मियों से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम 01. पंकज कुमार राय उर्फ सोनू निगम उम्र 28 वर्ष, पिता-खगेश्वर राय, ग्राम-विष्णुपुर थाना पूसा जिला समस्तीपुर 02. राजन कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता-स्व० नथुनी महतो सा० गन्नीपुर भानपुर थाना बलिगॉव, जिला-वैशाली 03. गोलू कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता-केदार राय, ग्राम-मालीनगर सिमरी, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर 04. सूरज कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता-प्रेमलाल राय सा०-मालीनगर, थाना-चकमेहसी जिला समस्तीपुर बताया। पकड़ाये अपराधीयों का तलाशी नियमों को पालन करते हुये तलाशी लिया गया तो तलाशी के कम में अपराधि 01. पंकज कुमार के पास से 01 देशी

लोडेड कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 चोरी का मोबाईल, एक मोबाईल, एवं अपराधकर्मी गोलू कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल तथा चोरी की एक टी०भी०एस० अपाचे मोटरसाईकिल एवं एक पैशन प्रो० मोटरसाईकिल बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त किया गया। अन्य फिरार दो अपराधकर्मियों कि गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी की जा रही है।

गिरफ़्तार अपराधी

01. पंकज कुमार राय उर्फ सोनू निगम उम्र 28 वर्ष, पिता-खगेश्वर राय, ग्राम-विष्णुपुर थाना पूसा जिला समस्तीपुर।
02. राजन कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता-स्व० नथुनी महतो सा०- गन्नीपुर भानपुर थाना बलिगाँव, जिला-वैशाली।
03. गोलू कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता-केदार राय, ग्राम-मालीनगर सिमरी, थाना-चकमेहसी जिला-समस्तीपुर।
04. सूरज कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता-प्रेमलाल राय सा०-मालीनगर, थाना-चकमेहसी जिला समस्तीपुर।

बरामदगी-

01. 02 देशी कट्टा
02. 02 जिंदा कारतूस
03. 01 चोरी की टी०भीएस० अपाचे मोटरसाईकिल
04. 01 पैशन प्रो० मोटरसाईकिल
05. 04 मोबाइल
छापेमारी दल

01. पु०अ०नि० राजीव कुमार, चकमेहसी थाना।
02 . ह0-54 अरुण यादव, चकमेहसी थाना।
03. सि0-703 मोहित कुमार भारती, चकमेहसी थाना।
04. गृहरक्षक सि0-आनन्द किशोर, चकमेहसी थाना।
05. गृहरक्षक सि०-हरिनारायण सहनी, चकमेहसी थाना

Related posts

समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड प्रमुख पति हत्याकांड का मास्टरमाइंड हरियाणा से गिरफ्तार

ETV News 24

कल्याणपुर समस्तीपुर दरभंगा राजकीय सड़क 50 के कृष्णा कंप्यूटर के आगे से एक वेलोरो की चोरी का मामला प्रकाश में आया है

ETV News 24

केंद्र एवं राज्य सरकार के बुलडोजर नीति के खिलाफ किया प्रतिवाद मार्च, सभा, पुतला दहन

ETV News 24

Leave a Comment