ETV News 24
देशबिहारसुपौल

कोरोना वायरस को भगाने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने उपवास कर की पूजा

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं की है।
ग्रामीण महिलाओं ने बताया की हमलोगों को पूर्ण विश्वास है की भगवान की पूजा करने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।
वहीं कुछ महिलाओं ने बताया की कोरोना वायरस भगाने के लिए हमलोग दिन भर का उपवास कर फल, फूल,एवं अन्य पूजा के समान के साथ मंदिर एवं नदी किनारे चढ़ावा चढ़ाकर पूजा कर रहे हैं।
जिससे हमलोगों बाल बच्चे,एवं सभी परिवार सुरक्षित रहेगा।
साथ ही कोरोना वायरस को भगाने का काम करेंगे।
अब देखना लाजमी होगा की भगवान की पूजा अर्चना करने से क्या कोरोना वायरस सच मे भाग जाएंगे।
क्या महिलाएं का भगवान पर अटूट विश्वास भक्ति में रंग लाएगी।

Related posts

रूक नहीं रहा है ऐंबुलेंस संचालक की मनमानी- माले

ETV News 24

केंद्र सरकार के विश्वासघात के खिलाफ किसान संगठनों ने जुलूस निकालकर औभरब्रीज चौराहा किया जाम

ETV News 24

कल्याणपुर रात्रि प्रहरी संजीत राय के रहते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय खजूरी के नए भवन निर्माण में आग लगी विद्यालय परिसर में रात्रि प्रहरी नहीं था ग्रामीणों ने देखा ताला तोड़कर आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा होता

ETV News 24

Leave a Comment