ETV News 24
देशबिहाररोहतास

मैट्रिक परीक्षा में अमित कुमार प्रखंड टॉपर बने ,बधाई का ताता लगा रहा

इंजीनियर बनना चाहता है अमित

डेहरी ऑन सोन रोहतास

मैट्रिक परीक्षा में छात्रों ने मनाया अपना लोहा, कहां प्रतिभा में हम किसी से कम नहीं । डेहरी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिधौली निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र अमित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 465 अंक 93% नंबर लाकर प्रथम श्रेणी प्राप्त कर डेहरी प्रखंड के टॉपर बने।

टॉपर बनने पर उनके पिता प्रमोद सिंह एवं माता मंजू देवी भाई अमन कुमार बहन मिंकी कुमारी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी अमित के टॉपर बनने से पूरे प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर है विदित हो कि उनके पिता बीए ऑनर्स भाई अमन कुमार भी मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन बाल्मीकि कुमारी भी बीकॉम में फर्स्ट डिवीजन आई थी दरोगा प्रसाद राय उच्च विद्यालय चंद्रा रोहतास टॉपर छात्र अमित कुमार का कहना है कि कि मैं इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा बधाई देने वालों में गंगोली पंचायत के मुखिया देवानंद सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता उमा शंकर पांडे संतोष गुप्ता सहित कई अन्य शामिल थे।

Related posts

पूसा में हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से डेढ़ किलो चांदी का जेवर लूटा

ETV News 24

काराकाट पुलिस ने लूट कांड के फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ETV News 24

बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ तो वी आई पी पार्टी करेगा सासाराम चौसा पथ जाम

ETV News 24

Leave a Comment