ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

आदर्श कोचिंग सेंटर एवं ज्ञान वाटिका शिक्षण केंद्र मालीनगर सैदपुर पूसा के विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड के निकट सैदपुर स्थित आदर्श कोचिंग सेंटर एवं ज्ञान वाटिका शिक्षण केंद्र मालीनगर के विद्यार्थियों का मैट्रिक परीक्षा में दबदबा रहा। यहां के विद्यार्थी अविनाश कुमार 436 , चांद प्रिया 371 , पंकज कुमार 350 , काजल कुमारी 348 , निधि कुमारी 347 ,गोविंद कुमार 338, प्रकाश कुमार 324, रामा सिंह 300 , पायल प्रिया 300, शिवम कुमार 460 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया ,वही सौरभ राज 437, सुमित कुमार 435, शिवम पोद्दार 435 आदि कई विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर सफलता हासिल किया। संस्था के डायरेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है की कुल 85 विद्यार्थियों में 60 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं वही जिला टॉप में शामिल शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम अपने माता पिता के साथ-साथ आदर्श कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर प्रदीप कुमार और सभी शिक्षकों को दिया। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवम का सपना उच्च शिक्षा ग्रहण कर IAS बन कर समाज सेवा करना है।

Related posts

महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने हेतु रचनात्मक समाज का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन में खगड़िया से 55 प्रतिनिधि लेंगे भाग – किरण देव यादव

ETV News 24

राजकीय सड़क 50 के अतिक्रमण अतिक्रमण जमीन को पुलिस ने हटाया

ETV News 24

दलसिंहसराय नगर परिषद निर्वाचन 2022 चौथे दिन तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

ETV News 24

Leave a Comment