ETV News 24
रोहतास

दो वर्षो से पेंशन नही मिलने नाराज पेंशनधारियों ने किया प्रखंड का घेराव

करगहर — विधवा दिव्यांग वृद्धा पेंशन धारियों ने मंगलवार को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए प्रखंड का घेराव करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा कि अगस्त 2018 से हम सभी पेंशन धारियों का पेंशन बंद है पहले हम सभी को बैंक द्वारा पेंशन का भुगतान होता था लेकिन इधर लगभग 2 वर्ष से पेंशन बंद है हम सभी लोग ने अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास अपना आवेदन दिया था,जिसके अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ने हम लोगों के आवेदन को प्रखंड में भेज कर जल्द से जल्द सभी पेंशन धारियों का जो भी कमियां है उसे सुधार कर जिला में भेजने का निर्देश दिया थे। जिसके बाल प्रखंड कार्यालय से हम पेंशन धारियों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति इत्यादि जो भी कागजात मांगा गया,जो हम लोग सारे कागजात प्रखंड में जमा किया। जिसके के बावजूद भी आज तक लगभग 156 पेंशन धारियों का पेंशन भुगतान नहीं किया जा सका है, पेंशन के इंतजार में दो चार पेंशन धारियों की मौत भी हो चुकी है। वहीं उपस्थित करगहर विधानसभा के पूर्व सीपीआई प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ,जग नारायण प्रसाद गुप्ता, सुग्रीव राम ,अमरदेव राम, इत्यादि ने भी पेंशन धारियों के मांगों को जायज ठहराया तथा शासन प्रशासन से मांग की गई कोरोना महामारी में इन पेंशन धारियों को भूखमरी से मरने से बचाया जाए साथ ही साथ राशन वितरण धांधली पर रोक लगाया जाए, प्रवासी मजदूरों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया जाए, तथा मजदूरों एवं अन्य गरीबों को ₹10000 जीवन यापन भत्ता दिया जाए, बिना राशन कार्ड वाले को भी मुफ्त में राशन दिया जाए तथा कामगारों को 8 घंटा के बदले 12 घंटा काम करने के आदेश को वापस लिया जाए ,साथ ही साथ आम जनों से लॉक डाउन शारीरिक दूरी का पालन करने का जागरूकता लाने साफ सफाई रखने हाथों को बार-बार धोने इत्यादि का पालन करने का अनुरोध किया गया।मौके पर पेंशनघारी रामप्रसाद सेठ ,चंदा देवी , आशा देवी, अकबर मियां, काशीनाथ शाह, हीरा शाह ,कमला देवी ,राम जी बैठा, इत्यादि पेंशन धारी मौजूद थे.

Related posts

रोहतास पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक आयोजित 

ETV News 24

लॉक डाउन के पहले दिन ही बिक्रमगंज एवं राजपुर पुलिस ने वाहन चालकों से सख्ती के साथ वसूला जुर्माना

ETV News 24

बिना प्रशासनिक अनुमति जहाँ तहां मुहल्ले का नामकरण कर रहें है कुछ लोग:मुन्ना पासवान

ETV News 24

Leave a Comment