ETV News 24
रोहतास

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से महिला और एक पशु की मौत, लोगों ने किया हंगामा

करगहर— करगहर प्रखंड के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया टोला के पास सासाराम-चौसा पथ पर मंगलवार के अहले सुबह में एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने एक महिला सहित एक पशु को टक्कर मार दिया ,जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सासाराम -चौसा पथ पर रखकर घंटों भर जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर आए दिन बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक तेज रफ्तार से गुजरते हैं.। जिसकी वजह से लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ता है. ग्रामीण मृतका के शव को सड़क पर रखकर हंगामा करते हुए वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे

मृतका की पहचान सिमरिया टोला की महेन्द्र प्रजापति के 45 वर्षीय पत्नी बिंदा देवी रूप में हुईं है , जो सड़क के किनारे टहल रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार की ट्रक की चपेट में आ गई. इसके बाद मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं, मृतका के पति ने कहा कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है.वहीं, ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बहरहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वरीय अधिकारी ने मुआवजा देने की भी बात कही. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया।

Related posts

सासाराम में जाम की समस्या से मिलेगी निजात मास्टर प्लान पर काम

ETV News 24

जदयू जनसंवाद कार्यक्रम विधायक सह मंत्री ने क्षेत्रीय भ्रमण

ETV News 24

पुलिस के काम जनता ने किया एक चोर एक चोर के पास है चोरी की गई 4 मोबाइल व 1 पल्सर बाइक के साथ पकड़ा गया

ETV News 24