ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

बिना प्रशासनिक अनुमति जहाँ तहां मुहल्ले का नामकरण कर रहें है कुछ लोग:मुन्ना पासवान

कोचस।पूर्व जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता मुन्ना पासवान ने कहा कि नगर पंचायत स्थित विभिन्न वार्डों में मुहल्ले का नामकरण बगैर प्रशासनिक अनुमति के धड़ल्ले से चल रहा है।उन्होंने कहा कि जब लोग ख़ुद से मुहल्ले या स्थानों का नामकरण कर बोर्ड लगा दे रहे तो क्या प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है? उन्होंने कहा कि यदि नाम रखा भी जा रहा तो क्या यह नाम उक्त मुहल्ले या वार्ड के परिवेश संस्कृतिक से मेल खा रहा? उन्होंने कहा कि ताजा मामला सासाराम रोड़ स्थित गंगा पासवान अनुसूचित जाति 10+2 उच्च विद्यालय कोचस के गेट के निकट ही अवैध स्थान बोर्ड शिवजी के नाम से लगा दिया गया है,इसका क्या तूक है? उन्होंने बताया कि जिस संघर्ष और उद्देश्य से उन्होंने इस विद्यालय का निर्माण करवाया था।उनकी वो कुर्बानियां और योगदान अतुलनीय है जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी,उन्ही का योगदान है कि क्षेत्र में इस विद्यालय से यहां के गरीब गुरबे के बच्चे लभावन्ति हो रहे है।ऐसे में विद्यालय गेट के पास,शिवाजी नाम का बोर्ड लगा देना एक भद्दा मज़ाक है।उन्होंने चेतावनी भरे लफ्जों मे कहा कि शीघ्र इस विषय पर कोचस नगर प्रशासन संज्ञान लें,तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि यह योजना तत्कालीन इओ मनोज कुमार के कार्यकाल की है व इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना का कार्यान्वयन संबंधित वार्ड पार्षद व इओ के समन्वय से ही किए जाते हैं।

Related posts

कुम्हरार विधान सभा के अखाड़े में जाप प्रत्याशी राजेश रंजन पप्पू

ETV News 24

बाइक सहित तीन कार्टून अंग्रेजी शराब सहित धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में मनाई सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले जी की जयंती

ETV News 24

Leave a Comment