ETV News 24
Other

समस्तीपुर में भीषण शीतलहर का कहर जाड़ी इसके बावजूद भी सत्याग्रह का लगातार 6वाँ दिन NRC, CAA एवं NPR के खिलाफ जाड़ी

समस्तीपुर/बिहार

सत्याग्रह समाप्त करने का प्रशासन का दबाव अलोकतांत्रिक- बंदना सिंह

सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ 10 जनवरी से मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड में आहूत सत्याग्रह बुधवार को 6 ठे दिन भी जारी रहा।
सत्याग्रह स्थल पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक फैजुर रहमान फैज, उपेंद्र राय, रजिऊल इस्लाम के तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। गंगा प्रसाद पासवान, खालिद अनवर, मो० हसनैन, शम्श तवरेज,ताहूर अनवर, मो० तौकीर, मो० गुफरान, फूलबाबू सिंह, अशोक राय, रंजीत कुमार, मो० सगीर, अधिवक्ता अंजारूलहक सहारा, खुर्शीद खैर, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी,विनोद चौधरी, अमरेश राय समेत अन्य कई दलों एवं संगठनों के नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए बंदना सिंह ने कहा कि देश में ऐसा पहली वार हुआ है जब सरकार पहले कानून बनाई है और बाद में मिसकॉल एवं रैली कर कानून का समर्थन मांग रही है। उन्होंने कहा कि देश देश के छात्र- नौजवान नि: शुल्क शिक्षा और रोजगार मांग रही है जबकी मोदी- शाह सरकार गैर जरूरी नोटबंदी, जीएसटी, सीएए, एनआरसी, एनपीआर दे रही है। बाबा साहब के संविधान को बदलकर मनुवादी संविधान लाने की साजिश कर रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को सरकार महिमामंडित कर रही है। नागरिकता देने में धर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को प्रशासन दबाब देकर समाप्त कराना चाहती है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है।

Related posts

एनीकट में मनाया गया देव दीपावली

ETV NEWS 24

विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

admin

पुलिस अधीक्षक नोबल कोरोना ( कोविड 19 ) संक्रमण बचाव हेतु प्रातः 5 : 00 बजे से भ्रमण करते हुए

admin

Leave a Comment